देश के कृषि मंत्री के रूप में खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भरता के युग की नींव रखने वाले चिदंबरम सुब्रमण्यम का 7 नवंबर 2000 को चेन्नई में निधन हो गया. हरित क्रांति में उनके योगदान को लेकर 1998 में उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया. उन्होंने एमएस स्वामीनाथन, बी शिवरामन और नॉर्मन ई बोरलॉग के साथ हरित क्रांति की रूपरेखा तय की थी.
चिदंबरम सुब्रमण्यम का जन्म 30 जनवरी 1910 को कोयंबटूर जिले के सेनगुट्टईपलायम गांव में हुआ था. उन्होंने चेन्नई के प्रेसिडेंसी कॉलेज से भौतिकी में बीएससी किया. बाद में उन्होंने मद्रास लॉ कॉलेज से कानून में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. कॉलेज के दिनों में वे सविनय अवज्ञा आंदोलन में सक्रिय थे. 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उन्हें गिरफ्तारी हुई.
बाद में वे संविधान सभा के लिए चुने गए. वे 1952 से 1962 तक मद्रास राज्य के शिक्षा, कानून और वित्त मंत्री थे. वे पूरी अवधि के लिए मद्रास विधानसभा में सदन के पहले नेता थे. वे 1962 में लोकसभा के लिए चुने गए और इस्पात व खान मंत्री बने. इसके बाद, उन्होंने खाद्य और कृषि मंत्री के रूप में कार्य किया. उन्होंने 2 मई 1971 से 22 जुलाई 1972 तक योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया. हालांकि सुब्रमण्यम का सबसे चर्चित कार्यकाल कृषि मंत्री के रूप में ही रहा. वे एमएस स्वामीनाथन और बी. शिवरामन के साथ भारत की आधुनिक कृषि विकास नीति के निर्माता थे. हरित क्रांति की सफलता ने भारत के नये कृषि युग की शुरुआत की.
अन्य अहम घटनाएंः
1862- मुगल सल्तनत के अंतिम शासक बहादुर शाह द्वितीय की रंगून में मौत.
1876- बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय ने बंगाल के कांतल पाडा नामक गाँव में वन्देमातरम् गीत की रचना की.
1917- रूस में सफल बोल्शेविक क्रांति.
1951- जार्डन में संविधान पारित किया गया.
1968- तत्कालीन सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया.
1996- अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मार्स ग्लोबल सर्वेयर का प्रक्षेपण किया.
1998- अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भारत और पाकिस्तान पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की.
दुनिया का सबसे बुजुर्ग अंतरिक्ष यात्री जॉन ग्लेन धरती पर सुरक्षित लौटा.
2000- अमेरिकी राष्ट्रपति पद हेतु मतदान सम्पन्न.
2002- अमेरिकी सीनेट के लिए हुए चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत.
2003- अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने गर्भपात पर रोक सम्बन्धी विधेयक पर हस्ताक्षर किया.
2005- पाकिस्तान और अमेरिका एफ़-16 विमान टालने पर सहमत हुए.
2006- भारत और आसियान विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास के लिए फ़ंड बनाने पर सहमत.
2008- बिहार के जनता दल (यूनाइटेड) के लोकसभा सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दिया.
जन्म
1832- पंडित विश्वंभर नाथ- प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ कार्यकर्ता.
1858- बिपिन चन्द्र पाल- स्वतन्त्रता सेनानी, शिक्षक, पत्रकार, लेखक.
1888- चंद्रशेखर वेंकट रामन -वैज्ञानिक.
1900- एन.जी. रंगा- प्रमुख कृषक नेता तथा सांसद.
1936- चंद्रकांत देवताले- प्रसिद्ध भारतीय कवि एवं साहित्यकार.
1954- कमल हासन- दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के सुपरस्टार.
निधन
1862- बहादुर शाह ज़फ़र- मुग़ल साम्राज्य के अंतिम बादशाह.
1923- अश्विनी कुमार दत् – भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और देश भक्त
1978- जीवराज मेहता- भारत के प्रमुख चिकित्सक.
1972- आर.शंकर- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ तथा केरल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री थे.
1998- जीतेंद्र अभिषेकी- भारतीय शास्त्रीय संगीत के विद्वान थे.
2000- सी.सुब्रह्मण्यम- भारत में हरित क्रांति के जनक.
महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस (सप्ताह)
शिशु सुरक्षा दिवस
महान् अक्टूबर क्रान्ति दिवस
कैंसर जागरुकता दिवस
—————
पाश
You may also like
पटना के गुलाबी घाट पर गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार
इतिहास के पन्नों में 07 नवंबरः हरित क्रांति के नेपथ्य के नायक
अक्टूबर में भारत के सेवा क्षेत्र ने दर्ज की मजबूत वृद्धि, नई नौकरियों के अवसर भी बढ़े
रणबीर कपूर की 'रामायण' दिवाली 2026 पर होगी रिलीज
24-25 नवंबर को सऊदी अरब में होगी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी