मुंबई, 05 नवंबर . नासिक जिले में स्थित मालेगांव में हुए बम विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कोर्ट ने मंगलवार को भाजपा नेता और पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. इस मामले की सुनवाई एनआईए कोर्ट में जारी है.
जानकारी के अनुसार 29 सितंबर 2008 को महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे. इस मामले की जांच पहले महाराष्ट्र एटीएस ने की थी. बाद में मामला एनआईए को सौंप दिया गया था. इस मामले की आज हो रही सुनवाई के दौरान प्रज्ञा ठाकुर कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सकी थीं. इसी वजह से कोर्ट ने प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है.
यादव
You may also like
कला या अन्य विद्याओं को सीखने के लिए शिष्य में शरणागति का भाव जरूरीः डॉ. पद्मजा सुरेश
चित्रकूट में संघ का प्रांत स्तरीय वर्ग शुरू, सरसंघचालक ने कराया स्वयंसेवकों को दायित्व बोध
कानपुर में 8 नवम्बर से क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी की शुरुआत, देशभर से हस्तशिल्प कारीगर लेंगे हिस्सा
पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के अनेक नेताओं ने लोकगायिका शारदा सिन्हा के निधन पर जताया शोक
राष्ट्रीय अत्या पाट्या टीएन पुरुष टीम ने चैंपियनशिप जीती