रायपुर, 5 नवंबर . राज्यपाल रमेन डेका ने आज मंगलवार को राजभवन में आधुनिक असम के सांस्कृतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी, भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि, डॉ. हजारिका जी का योगदान न केवल असम बल्कि संपूर्ण भारत की सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध करता है. वे केवल एक गायक या संगीतकार नहीं थे, बल्कि, वे उन चंद लोगों में से थे जिन्होंने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी. उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया. वे भारतीय संगीत अकादमी के निर्देशक भी रहे. श्री हजारिका पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के मित्र भी थे. श्री हजारिका असम विधानसभा के विधायक भी रहे. श्री डेका ने कहा कि श्री हजारिका की विरासत, उनके गीत और उनके कार्य हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगें.
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, संयुक्त सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम एवं राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने श्री हजारिका के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
/ गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
मध्य प्रदेश : हरदा में 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के लाभार्थियों ने जाहिर की खुशी
यूएस चुनाव: किस दिशा में जाएगा अमेरिका? प्रमुख मुद्दों पर हैरिस और ट्रंप का रुख
Samsung's Upcoming Galaxy A55 5G: High-End Features on a Mid-Range Budget
गहलोत सरकार के मंत्री पर कसा कानूनी शिकंजा, ACB ने दर्ज की FIR, जानें कौन महेश जोशी?
IND vs SA: संजू सैमसन इतिहास रचने से 59 रन दूर, धोनी और रोहित की रिकॉर्ड लिस्ट में हो जाएंगे शामिल