Top News
Next Story
NewsPoint

झारखंड में एनडीए और भाजपा की लहर : हिमंता बिस्वा सरमा

Send Push

भाजपा के मिलन समारोह में निर्दलीय प्रत्याशी अमित शर्मा सहित कई अन्य पार्टी में हुए शामिल

रांची, 2 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में शनिवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने निर्दलीय प्रत्याशी सहित अन्य को भाजपा की सदस्यता दिलाई.

मौके पर भाजपा के चुनाव का प्रभारी हिमंता बिस्वा ने कहा कि झारखंड में एनडीए और भाजपा की लहर है. झारखंड चुनाव की घोषणा के बाद पार्टी के कई नेताओं ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. पार्टी में नाराजगी होती है. हम लोग सभी से बातचीत कर उनकी नाराजगी दूर कर रहे हैं. इस दौरान कई सदस्य बाहर निकल गए थे. उन्हें भी दोबारा पार्टी में लाने का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि अमित शर्मा और उनका परिवार झारखंड की संस्कृति की सुरक्षा के लिए लगातार काम करते हैं. अमित शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी से नामांकन वापस ले लिया है. इनके भाजपा से जुड़ने से सिंहभूम में पार्टी को बहुत ताकत मिलेगी.

हेमंत सरकार की वजह से झारखंड पर खतरा मंडरा रहा है : डॉ रविंद्र राय

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने कहा कि परिवार में कभी-कभी मतभेद हो जाता है और अपने लोग बिखर जाते हैं. कहीं ना कहीं भाजपा और उसकी विचारधारा से जुड़े हुए सभी लोगों की पार्टी में वापसी हुई है. वर्तमान सरकार की वजह से झारखंड पर खतरा मंडरा रहा है. झारखंड को बचाने के लिए फिर से सभी भाजपा के साथ जुड़े हैं. रामनारायण ने कहा कि झारखंड में परिवर्तन की लहर है. उन्होंने कहा कि परिवार में वापस आकर आनंदित महसूस कर रहा हूं. अब अंतिम क्षण तक भारतीय जनता पार्टी में रहूंगा. पार्टी की ओर से जो जवाबदेही दी जाएगी, उसे पूरा करूंगा. पूरे राज्य में घूम कर पार्टी को जीतने का काम करूंगा. आज झारखंड और देश में भारतीय जनता पार्टी की जरूरत है.

इस अवसर पर भाजपा में निर्दलीय प्रत्याशी अमित शर्मा, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी पप्पू राव, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के महेश सहित विजय नारायण, नवीन कुमार, गोल्डन पांडे, श्रवण पासवान, विभीषण गोप, नीरज कुमार ओझा, सत्य प्रकाश, बच्चन सिंह, संदेश तिवारी, हरेंद्र पांडेय सहित अन्य शामिल हुए.

—————

/ शारदा वन्दना

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now