शिमला, 18 नवंबर . 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी व बद्दी की तेज तर्रार एसपी इल्मा अफरोज के अचानक छुट्टी पर जाने से खड़े हुए विवाद पर पुलिस मुख्यालय ने पहली बार स्पष्टीकरण दिया है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से कहा गया है कि बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज की मां बीमार चल रही हैं और उनकी देखभाल के लिए वह छुट्टी पर गई हैं.
पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि इल्मा अफरोज को अपनी अस्वस्थ मां की देखभाल करनी है. इसके लिए 7 नवम्बर से 21 नवम्बर तक 15 दिनों का अर्जित अवकाश मंजूर किया गया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इल्मा अफरोज के छुट्टी पर जाने की कोई अन्य वजह नहीं है और इस सम्बंध में किसी तरह की अटकलें व गलत जानकारी न फैलाई जाए. इल्मा अफरोज के छुट्टी के दौरान उनकी जगह 2007 बैच के एचपीएस अधिकारी विनोद कुमार को अस्थायी तौर पर बद्दी का एसपी लगाया गया है. विनोद कुमार चम्बा में 8वें बटालियन होमगार्ड के कमांडेंट हैं.
हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश, इल्मा अफरोज का न हो तबादला
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान इल्मा अफरोज का तबादला न करने के दौरान राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं. हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि एसपी बद्दी अकेली ऐसी अफसर हैं, जिनपर कोर्ट भरोसा कर सकती है. कोर्ट ने आदेश दिए कि बद्दी में तैनात अन्य सीनियर अफसरों के तबादले के आदेश पहले ही दिए जा चुके है. ऐसे में एसपी का तबादला नहीं होगा.
मुरादाबाद की रहने वाली है इल्मा अफरोज, कांग्रेस विधायक के साथ टकराव को माना जा रहा था वजह
बता दें कि इल्मा अफरोज उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की मूल निवासी हैं. हाल ही में वह अचानक छुट्टी पर चली गई थीं. इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. यह भी चर्चा थी कि स्थानीय कांग्रेस विधायक राम कुमार के साथ चल रहे टकराव के कारण इल्मा अफरोज़ छुट्टी पर गई हैं. हालांकि विधायक ने इस बात से इंकार किया था.
कांग्रेस विधायक राम कुमार ने नकारे सारे आरोप
कांग्रेस विधायक राम कुमार ने बकायदा पत्रकार वार्ता कर इस पूरे विवाद में उनका नाम घसीटने पर सफाई दी थी. विधायक ने कहा था कि एसपी बद्दी का छुट्टी जाना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है और ना ही वह किसी अफसर को छुट्टी पर भेज सकते हैं. उन्होंने कहा था कि यह मामला गृह विभाग व मुख्यमंत्री के अधीन आता है. राम कुमार के मुताबिक ये बातें तथ्यों से परे हैं कि एसपी ने मेरे परिवार के टिप्परों के चालान किए और इस वजह से उन्हें छुट्टी पर भेजा गया. राम कुमार चौधरी ने कहा था कि ना वह और ना ही उनके परिवार का क्रेशर हैं और न ही उनके पास कोई टिप्पर है. उन्होंने अपनी गाड़ियां लीज पर दी हैं और 2 साल से उनका क्रेशर नेशनल हाइवे की फर्म एसपीजी इंफ्राकान के पास लीज पर दिया गया है. दो साल से उनका उनके परिवार का खनन से जुड़ा कोई काम नहीं है. फिर भी विपक्ष के साथ कुछ लोगों ने एसपी बद्दी के छुट्टी जाने को लेकर उनके साथ जोड़ा.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
रिटायरमेंट के बाद हर महीने ₹20,000 कमाएं: वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्मार्ट निवेश तरीका
Sudha Murthy Praised Rishi Sunak A Lot : सुधा मूर्ति ने अपने दामाद ऋषि सुनक और उनके संस्कारों की जमकर प्रशंसा की
अजवाइन: रात को गर्म पानी के साथ 1 चम्मच अजवाइन खाने से ये रोग ठीक हो जाते
विवाह घर की आतिशबाजी से कबाड़ में लगी आग
सूडान: अल फशेर में भीषण लड़ाई, एसएएफ का दावा- आरएसएफ के 150 लड़कों की मौत