लखनऊ, 10 नवम्बर . मैन ऑफ द मैच सुमित गुप्ता (4 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से क्रिकेट बड्डीज ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में एसएमआर क्लब को रोमांचक मैच में 20 रन से हराया. एक अन्य मैच में तारिक क्लब ने कॅरियर लायंस को पांच विकेट से पराजित किया. पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर क्रिकेट बड्डीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 187 रन बनाए. सोनू स्वरुप ने सर्वाधिक 42 रन, आईसी अग्रवाल ने नाबाद 34, फखरुजमां ने 33 व ललित कुमार श्रीवासतव ने 31 रन का योगदान किया. जवाब में एसएमआर क्लब नौ विकेट पर 167 रन ही बना सका. छठें नंबर पर उतरे राशिद (61 रन, 31 गेंद, 7 चौके, दो छक्के) ने आतिशी अर्धशतक लगाया. रेहान ने 38 व शिव श्रीवास्तव ने 23 रन बनाए लेकिन टीम जीत से 20 रन दूर रह गयी. क्रिकेट बड्डीज से सुमित गुप्ता ने 24 रन देकर चार विकेट की सफलता पाई. अखिलेश अग्रवाल को दो विकेट की सफलता मिली.
दिन के दूसरे मैच में तारिक क्लब ने मैन ऑफ द मैच नैयर जमाल (4 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी से कॅरियर लायंस को 5 विकेट से पराजित किया. कॅरियर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 141 रन बनाए. अनिल लाल (40), एहसन (24), धीरज अग्रवाल (22) व अफसर सिद्दीकी (20) ही टिक कर खेल सके. तारिक क्लब से नैयर जमाल को 10 रन देकर चार विकेट एवं मयंक व हनी जाफरी को दो-दो विकेट की सफलता मिली. जवाब में तारिक क्लब ने 18.5 ओवर में 5 विकेट पर जीत के लिए जरुरी 142 रन बना लिए. सलामी बल्लेबाज जसविंदर सिंह (49 रन, 26 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) व अमिताभ सिंह (32) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. फिर फिरोज खान व मयंक ने नाबाद 20-20 रन बनाकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया. कॅरियर लायंस से एहसन को तीन व अजीम रहमान को दो विकेट की सफलता मिली.
/ उपेन्द्र नाथ राय
You may also like
समाजवादी पार्टी ने योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे के खिलाफ लगाए पोस्टर
विश्व एथलेटिक्स रिले ग्वांगझोउ 2025 के लिए योग्यता प्रणाली जारी
Rare Snowfall in Saudi Arabia Stirs Global Awe and Climate Concerns: 'Mother Nature is Changing Its Colours,' Say Netizens
Infinix ZERO Flip 5G vs. TECNO Phantom V Flip 5G: Battle of the Affordable Foldables
लिमिटेड कम्पनी की फ्रेंचाइजी के नाम पर व्यापारी से ठगे 2,09,000 रूपये, केस दर्ज