गुवाहाटी, 15 नवंबर (हि स.). राजधानी के सोनपुर के कसुतली में अवैध तरीके रह रहे लोगों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान राज्य सरकार द्वारा चलाए जाने और जमीन के दलालों की गिरफ्तारी से स्थानीय लोग बेहद खुश हैं. डिमोरिया के विभिन्न दल-संगठनों द्वारा शुक्रवार शाम को सोनपुर नतून बाजार के बस स्टैंड से एक रैली निकाल कर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा का आभार जतया और बधाई दी.
रैली के दौरान विभिन्न दल-संगठनों के कार्यकर्ताओ द्वारा आतिशबाजी कर खुशियां मनाई गई. 22 अगस्त से आरंभ अभियान के दौरान कसुतली इलाके में रह रहे जनजातियों के संरक्षित और सरकारी जमीन जिला प्रशासन द्वारा खाली कराया गया था. अवैध तरीके से सरकारी और जनजाति के लिए संरक्षित जमीन बिक्री मामले में पुलिस द्वारा कई दलालों को गिरफ्तार किया गया है.
रैली के दौरान विभिन्न दल-संगठनों ने फिर जिला प्रशासन से डिमोरिया के छह गांव पंचायत में अवैध तरीके से जनजातीय जमीन और सरकारी जमीन पर रह रहे लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने की मांग की गई.
वहीं संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि डिमोरिया में अभी कई दलाल सरकारी जमीन और जनजातियों की जमीन की खरीद बिक्री में शामिल हैं जिनके खिलाफ जिला प्रशासन जल्द से जल्द कार्रवाई कर गिरफ्तार करें.
/ असरार अंसारी
You may also like
4th T20I: भारत की जीत में चमके तिलक और संजू, साउथ अफ्रीका को 135 रन से हराते हुए 3-1 से सीरीज अपने नाम की
आरएसएस को किसी से सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं, हुसैन दलवाई के बयान पर भड़के जयराम ठाकुर
हुसैन दलवाई के बयान पर भड़की शाइना एनसी, कहा – 'आरएसएस सिर्फ राष्ट्र हित के लिए काम करता है'
कन्हैया कुमार का बयान महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन : हुसैन दलवाई
भारत सनातन की भूमि और काशी इसका केंद्र, वाराणसी में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़