जम्मू, 6 नवंबर . जम्मू केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग द्वारा कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत पत्रकारिता में छात्रों का भविष्य विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया जिसका मार्गदर्शन कुलपति प्रो. संजीव जैन ने किया.
मुख्य वक्ता समाचार संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिल गक्खड़ ने इस बात पर जोर दिया कि पत्रकारिता कोई चुनौतीपूर्ण पेशा नहीं है बल्कि पूर्ण समर्पण का पेशा है. उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक व्यक्ति मूलतः पत्रकार है क्योंकि हम सभी पारिवारिक स्तर पर अनौपचारिक पत्रकारिता करते हैं. हालांकि आज के समय में पत्रकारिता का सीधा संबंध रोजगार के अवसरों से हो गया है. उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला बशर्ते कि व्यक्ति स्वयं को उसके अनुरूप तैयार करे और योग्य बनाए. अनिल गक्खड़ ने कहा कि एक कुशल पत्रकार के लिए भाषा पर परिष्कृत पकड़, संवेदनशीलता और एक संवेदनशील दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है. अंततः पत्रकारिता अपने आप में एक दृष्टिकोण है.
कार्यक्रम के दौरान एमसीएनएम विभागाध्यक्ष डॉ. अभय कुमार राजपूत ने समाज में भाषा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि भाषा ने हमें एक अनूठा दृष्टिकोण प्रदान किया है जिससे हम उल्लेखनीय खोज कर सकते हैं. उन्होंने छात्रों को किसी भी चुने हुए क्षेत्र में अपनी क्षमता तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया.
/ राहुल शर्मा
You may also like
क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे भारत और अमेरिका
जन औषधि योजना लोगों के लिए बन रही वरदान
अमेरिका चुनाव नतीजे: एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर किया मीम ब्रिगेड का नेतृत्व, खूब लिए मजे
महिलाएं विपक्ष के लिए 'आइटम' हैं... कैलाश विजयवर्गीय ने UBT सांसद के 'इम्पोर्टेड माल' वाले बयान का क्यों किया जिक्र
बहराइच हिंसा: कथित अतिक्रमणकर्ताओं पर बुलडोजर एक्शन का मामला, योगी सरकार से हाईकोर्ट ने चार प्वाइंट्स पर मांगा जवाब