सहरसा, 15 नवम्बर .
माले कोसी जोन के प्रमुख नेतृत्वकारी टीम की एकदिवसीय बैठक माले जिला सचिव ललन यादव के शिवपुरी मौहल्ला वार्ड नं.17 स्थित आवास पर पार्टी के राज्य स्थाई समिति सदस्य सह कोसी प्रभारी बैद्यनाथ यादव के उपस्थिति में शुक्रवार को संपन्न हुई.
बैठक में लोक गायिका शारदा सिन्हा को एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.बैठक में पार्टी के सदस्यता भर्ती, नवीकरण, सांगठनिक गतिविधि, नए पार्टी शाखा का निर्माण करने सहित पिछले कार्यों में हक दो-वादा निभाओं, बदलो बिहार न्याय यात्रा की समीक्षा किया गया. कोसी संगठन प्रभारी बैद्यनाथ यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन के शासनकाल में दलित-महादलितों, गरीबों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों के ऊपर लगातार हमला जारी है पुरे बिहार में अपराध चरम पर है मजदूरी मांगने पर दलित मजदूरों के हाथ काट दिए जा रहे है. तो कही अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है.
महिलाओं का शोषण हो रहा है.उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार उद्योग का रूप ले लिया है महंगाई से आम जन बेहाल है बिहार सरकार द्वारा भूमिहीन परिवारों को जमीन देने के बदले रूपया देने का फैसला गरीब विरोधी है.26नवंबर को जीविका कैडरों व दीदियों के महाजुटान में पटना चलने एवं 28नवंबर को महिला संगठन ऐपवा के द्वारा माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के मनमानी के खिलाफ मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन में पटना चलने एवं 5-6दिसंबर को कोसी जोन के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर भाकपा माले के बैनर तले हिसाब दो-जबाब दो आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में माले जिला सचिव ललन यादव, रामचंद्र दास, विक्की राम, कुंदन यादव, वकील कुमार यादव, अशोक कुमार सुमन, मुकेश कुमार, सीताराम रजक, सागर कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
/ अजय कुमार
You may also like
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अफरीदी ने बिना नाम लिए भारत पर साधा निशाना
Vastu Tips: रात में सोते समय अपने साथ रखें ये 4 चीजें, फिर कई समस्याओं से मिलेगी निजात, सभी बाधाएं हो जाएगी दूर
मांस से 10 गुना ज्यादा ताकतवर है ये फल, 1 महीने में बना देता पहलवान
'द राणा दग्गुबाती शो' का ट्रेलर रिलीज, शो में दिखाई देंगे नागा चैतन्य और ऋषभ शेट्टी
दिल्ली प्रीमियर लीग : वाटिका और सीआईएसएफ की जीत