उदयपुर, 18 नवंबर: बी.एन. संस्थान के वृहद परिवार ने अपने परम अभिभावक, मार्गदर्शक और आजीवन अध्यक्ष महाराणा महेंद्र सिंह जी मेवाड़ को उनके गोलोक गमन पर गहन शोक और श्रद्धा के साथ प्रताप चौक में श्रद्धांजलि अर्पित की. संस्थान के समस्त प्रबंध मंडल, कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व छात्र, स्टाफ और विद्यार्थियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान और स्मृतियों को संजोया.
इस अवसर पर आयोजित शोक सभा में संस्थान के सभी अधिकारीगण और विभागाध्यक्षों ने उनकी शिक्षाप्रेमी और प्रेरणादायक व्यक्तित्व पर अपने विचार प्रकट किए. उन्होंने कहा कि महाराणा महेंद्र सिंह जी ने शिक्षा के क्षेत्र में जिस समर्पण और नेतृत्व का परिचय दिया, वह वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा.
बी.एन. संस्थान की प्रगति में अभूतपूर्व योगदानमहाराणा महेंद्र सिंह जी के नेतृत्व में संस्थान ने कई ऐतिहासिक ऊंचाइयों को छुआ. प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौर ने कहा, “श्रीजी हुजूर महाराणा महेंद्र सिंह जी संस्थान के प्रज्ञापुरुष थे. चार दशकों तक उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने बी.एन. को एक साधारण संस्था से आधुनिक शिक्षा का प्रमुख केंद्र बना दिया.”
सचिव डॉ. महेंद्र सिंह आगरिया ने अपने उद्गार प्रकट करते हुए कहा, “उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में संस्थान ने मात्र तीन इकाइयों से विश्वविद्यालय बनने की यात्रा पूरी की. आज शताब्दी वर्ष में प्रवेश करना उनके दूरदर्शी नेतृत्व का ही परिणाम है.”
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थितिश्रद्धांजलि सभा में विद्या प्रचारिणी सभा के उपाध्यक्ष डॉ. दरियाव सिंह चुंडावत, संयुक्त मंत्री राजेंद्र सिंह ताना, हनुमंत सिंह बोहेड़ा, नवल सिंह जुड़, कुलदीप सिंह ताल, महेंद्र सिंह पाखंड, कमलेश्वर सिंह सारंगदेवोत, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निरंजन नारायण सिंह राठौड़, ओल्ड बॉय अध्यक्ष एकलिंग सिंह ओलादर, और सचिव भानु प्रताप सिंह झीलवाड़ा समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने महाराणा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणामहाराणा महेंद्र सिंह जी का जीवन शिक्षा और सेवा के लिए समर्पित रहा. उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व ने न केवल संस्थान को ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि युवाओं को भी अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा दी. उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए संस्थान आने वाले वर्षों में उनके योगदान को स्मरण करते हुए आगे बढ़ता रहेगा.
You may also like
टाइगर श्रॉफ ने की 'बागी 4' की घोषणा, सितंबर 2025 में होगी रिलीज
जालंधर में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
नेशनल यूथ फेस्टिवल 2025 का आयोजन इस बार अलग होगा : मनसुख मांडविया
पीरियड ड्रामा 'रक्कायी' में हाई-ऑक्टेन एक्शन करती दिखेंगी नयनतारा
19 November 2024 Rashifal: इन जातकों के आमदनी के बनेंगे नए स्त्रोत, खरीदेंगे नया वाहन