Top News
Next Story
NewsPoint

पुलिस मुठभेड़ में एक गौ तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

Send Push

बरेली . बहेड़ी पुलिस ने मुठभेड़ में एक गाैतस्कर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य मौके से फरार हो गए. बीती रात हुई पुलिस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है. घायल गौ तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

देवरनिया थाना क्षेत्र में बसंत नगर पुलिया के पास बीती रात गश्त के दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन गौ तस्करों को रोकने की कोशिश की तो बाइक चला रहा युवक पुलिस को देखकर तेजी से पीछे की ओर भागने लगा. इस दौरान उसके पास मोटरसाइकिल पर बैठे अन्य आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिससे सिपाही विकास घायल हो गया पुलिस की जवाबी फायरिंग में उधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र के गांव सिरौली कला निवासी तालिब पुत्र नन्हे गोली लगने से घायल हो गया. जबकि उसके दो साथी देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव मुडिया जागीर निवासी शरीफ और देवरनिया के ही रिछा निवासी आरिफ उर्फ पड्डा पुत्र नजीर शाह मौका देखकर फरार हो गए. पुलिस ने तालिब को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि लगभग डेढ़ माह पूर्व देवरनिया थाना क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना में तालिब और उसके साथियों का हाथ था. पुलिस ने गिरफ्तार तालिब के पास से तमंचा कारतूस और खोखा व एक प्लास्टिक के कट्टे में गौकशी के काम आने वाले औजार व रस्सी बरामद की.

वर्जन

सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक बीते डेढ़ माह पूर्व को गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस का एक सिपाही घायल हुआ है वही पुलिस ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया. उसे भी गोली लगी है, उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है.जबकि उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए हैं.पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है

/ देश दीपक गंगवार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now