नागदा, 4 नवंबर . उज्जैन जिले के नागदा में रविवार देर रात किराना व्यापारियों के दीपावली मिलन समारोह में भारत सरकार व्यापारी कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील सिंगी ने कहा कि मप्र में भी केंद्र के समान व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाया जाएगा. इसका विस्तार जिला स्तर तक होगा. इस बोर्ड में व्यापारियों को शामिल किया जाएगा. इस पहल के लिए मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को को पत्र लिखा जा रहा है.
आदित्य बिड़ला स्कूल परिसर में समारोह में बड़ी संख्या में व्यापारियों एवं महिलाओं ने भागीदरी की. राष्ट्रीय चेयरमैन बोले व्यापारियों की हर प्रकार की समस्या का निराकरण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकल्पित है. नरेद्र मोदी के साथ लगभग 35 वर्षो तक कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करने का खुलासा करते हुए गुजरात पृष्ठभूमि के सुनील सिंगी बोले देश में पहली बार व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए नरेंद्र भाई की पहल पर भारत सरकार में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है.
इस बोर्ड के माध्यम से व्यापारी अब सीधे अपनी बात केंद्र सरकार तक पहुंचा सकता है. उन्होंने कहा प्रत्येक सोमवार को डिजिटल पर एक लिंक योजना भी शुरू की है. इस लिंक से जुड़कर एक छोटें से शहर में बैठा व्यापारी अपने समस्या, सुझाव आदि कें्रद्र सरकार के समक्ष रख सकता है. अपने भाषण के अंश में लगभग 75 प्रतिशत समय नेरेंद्र मोदी के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशसा करते हुए आपने कहा कि मोदीजी कहना हैकि महिलाएं भी अब सरकार के हर कार्य में भागीदारी बने. यहां के कार्यक्रम में महिलाओं की बढ- चढ़कर संख्या ने मोदीजी के उस सपने का साकार किया है.
पेंशन योजना पर विचार
मोदी सरकार व्यापारियों के हित में उठाए गए कदमों का सिलसिलेवार बखान करते हुए उन्होंने कहा व्यापारियों के लिए पेंशन योजना पर भी कार्य किया जा रहा है. व्यापारियों के हित में चावल, से निर्यात कर भी हटा दिया गया है. स्वर्ण पर कस्टम डयूटी कम कर दी है.
रिश्तों से बनते हैं रास्तें
कार्यक्रम समापन के बाद हिंदुस्थान समाचार संवाददाता से जब मुखातिब हुए तो वे बोले रिश्तों से रास्ते बनते हैं. इस स्लोगन के बारे में आप बड़ा चिंतनशील मत हैकि रिश्तें बनेंगे तो निः संदेह रास्ते बनेंगे और प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा. कार्यक्रम में बतौर अतिथि व्यापारी कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय सदस्य रमेश खंडेलवाल एंव क्षेत्र के भाजपा विधायक डा. तेजबहादुरसिंह मौजूद थे. इस मौके पर विधायक श्री चौहान ने कहा उनके विधायक बनने के साथ ही क्षेत्र में हफता वसूली और चंदाखोरी से व्यापारियों को निजात मिली है. आगामी चार वर्षो में यह बुराई नहीं पनप पाएगी. अतिथियों का स्वागत व्यापारी संघ के मुख्य संयोजक मनोज राठी, अध्यक्ष मनोज जैन, गोविद मेहता, संरक्षक सुरेंद्र कांकरियां , मनीष पोरवाल, महेंद राठौर,धनश्याम राठी, किशोर सेठिया, महिला मंडल संरक्षक मंजूबाला पोरवाल, प्रीति पोरवाल बद्रीलाल पोरवाल सतीश बजाज, पंकज मारू, टीटी पोरवाल जगदीश मेहता आदि ने किया. संचालन विनय राज शर्मा ने किया.
—————
/ कैलाश सनोलिया
You may also like
मध्य-पूर्व संघर्ष बढ़ने और ईरान के तेल क्षेत्रों को नुकसान पहुंचने से तेल की कीमतों में आ सकता है उछाल : रिपोर्ट
हरिद्वार में गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
न्यूजीलैंड से घर में हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दबाव में होगी टीम इंडिया : डेविड वॉर्नर
चिराग दिल्ली में छठ पूजा रोकने के पीछे बांसुरी स्वराज का षड्यंत्र : सौरभ भारद्वाज
न्यूजीलैंड सीरीज खत्म होते ही भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया और वह आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे