– भोपाल, इंदौर-जबलपुर में भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना
भोपाल, 17 नवंबर . मध्य प्रदेश में तेजी से सर्दी का असर बढ़ रहा है. सुबह और रात सर्दी का असर सबसे ज्यादा है. राजधानी भोपाल और जबलपुर में तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे है. भोपाल की रातें पिछले साल से ज्यादा सर्द हैं. वहीं, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में तापमान 2 डिग्री तक लुढ़क सकता है. उत्तरी हिस्से यानी ग्वालियर-चंबल संभाग में ठंड का असर ज्यादा बढ़ेगा. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पूर्वी हवाओं के कमजोर होने और पहाड़ों में जेटस्ट्रीम चलने की वजह से ऐसा मौसम बन रहा है.
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के कई हिस्सों में 20 नवंबर तक शीतलहर चलेगी. भोपाल, इंदौर-जबलपुर में भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. जबकि पचमढ़ी-अमरकंटक सबसे ठंडे रहेंगे. साथ ही कोहरा भी नजर आएगा. इसकी वजह उत्तर-पूर्वी हवाओं का असर कम होना है. वहीं, पहाड़ों में जेटस्ट्रीम का चलना है. ये हवाएं प्रदेश के उत्तरी हिस्से में भी आ रही हैं. इस वजह से शुक्रवार से मौसम में बदलाव देखने को मिला है, जो अगले कुछ दिन और बना रहेगा.
पिछले 3 दिन से भोपाल समेत कई जिलों में सुबह 8 बजे तक कोहरा देखने को मिल रहा है. वहीं, पचमढ़ी में दिन-रात दोनों ही सबसे ठंडे हैं. नवंबर महीने में यहां की रातें सबसे सर्द रही हैं. शुक्रवार-शनिवार की रात में यहां पारा 7.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले साल 14 नवंबर को भोपाल में रात का तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा था. यह रात नवंबर की सबसे सर्द रात थी जबकि इस बार शुक्रवार-शनिवार की रात में पारा 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यानी भोपाल में नवंबर का महीना पिछले साल से भी सर्द है.
भोपाल के अलावा जबलपुर में भी रात का पारा सामान्य से कम है. यहां तापमान 13.8 डिग्री पर पहुंच गया है, जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम है. इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में पारा 15 डिग्री या इससे अधिक है. इससे पहले शुक्रवार-शनिवार की रात में प्रदेश के 16 शहरों में टेम्प्रेचर 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. पचमढ़ी में 7.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. मंडला में 10.5 डिग्री, शहडोल में 10.9 डिग्री, शाजापुर में 11.2 डिग्री, बालाघाट में 12.1 डिग्री, नौगांव में 12.3 डिग्री, टीकमगढ़ में 12.4 डिग्री टेम्प्रेचर दर्ज किया गया.
इसी तरह बैतूल में 12.5 डिग्री, छिंदवाड़ा में 12.6 डिग्री, राजगढ़ में 13.4 डिग्री, रीवा-रायसेन में 13.5 डिग्री, खंडवा में 14 डिग्री और खरगोन में पारा 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा. बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 12.6 डिग्री, इंदौर में 15.7 डिग्री, ग्वालियर में 15.3 डिग्री, उज्जैन में 15 डिग्री और जबलपुर में तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
अग्निकांड से 5 घंटे पहले मिला था बड़े हादसे का 'अलर्ट', झांसी हॉस्पिटल के NICU में शाम को हुआ क्या था?
गहलोत 'राज' का एक और फैसला बदलने जा रही भजनलाल सरकार, भर्ती परीक्षाओं में फिर से शुल्क लेने की तैयारी
भगवान बदरीविशाल आज दिनभर देंगे दर्शन, शाम में शुरू होगी शीतकाल के लिए कपाट बंद किए जाने की प्रक्रिया
बेवफाई से नाराज भतीजे ने चाची की चाकू से गला रेतकर कर दी हत्या, हिरासत में आरोपित
घर से बुला कर युवक की अज्ञात बदमाशों ने मारी चाकू , मौत