लखनऊ, 7 नवंबर . उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान जाेराें पर है. वहींं मुख्य विपक्षी पार्टी सपा और सत्तापक्ष भाजपा के बीच पोस्टरवार भी जारी है. भाजपा ने सपा के परिवारवाद पर हमला बोलते हुए पोस्टर जारी किया है. भाजपा द्वारा जारी पोस्टर में लिखा है ‘सपा का एक ही एजेंडा’ जीतेंगे तो लूटेंगे.
उसी पोस्टर में नीचे एक न्यूज चैनल और एक समाचार पत्र का लिंक दिया गया है. इसमें लिखा है सीएजी रिपोर्ट में खुलासा,अखिलेश सरकार में हुआ 97 हजार करोड़ का घोटाला. अखिलेश सरकार ने 20 करोड़ का बेरोजगारी भत्ता बांटने के लिए खर्च कर दिए 15 करोड़.
इसके अलावा गुरूवार को ही भाजपा ने चुनावी बहुरूपियों से रहना सावधान पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इसमें पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी व सीसामऊ विधानसभा सीट उपचुनाव उम्मीदवार नसीम साेलंकी के मंदिर जाने पर भी निशाना साधा गया है. पोस्टर में लिखा है चुनाव के दौरान छलावा करते और चुनाव के बाद बन जाते हैवान.
—————
/ बृजनंदन
You may also like
डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कैंपेन 3.0 डिजिटल सशक्तिकरण को लेकर निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका
बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश में होगा उत्सव
भोपाल गैस पीड़ितों को दिया जा रहा आयुष्मान योजना का लाभ, अब तक 19 हजार से अधिक के बने कार्ड
धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं चलता- पं. धीरेंद्र शास्त्री
मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए 09-10 और 23-24 नवंबर काे लगेंगे विशेष शिविर