फरीदाबाद, 18 नवंबर . आईएमटी इलाके में रविवार देर रात एक के बाद एक तीन वाहन आपस में टकरा गए दिन में एक ऑटो और दो कर आपस में भिड़ गई. जिसके चलते ऑटो सवार कुछ लोगों को चोट आई. इस घटना में ऑटो के पलटने के चलते ऑटो में सवार लगभग सात से आठ सवारियों को काफी गंभीर चोटें आई, जिन्हें रास्ते से गुजर रहे लोगों ने अन्य सवारियों के माध्यम से बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वही कार सवार लोगों को भी चोट लगी, लेकिन ऑटो लोगों को गंभीर चोट लगी. जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए राह चलते लोगों ने सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भिजवा दिया. मामले में जानकारी देते हुए गांव चांदपुर के सरपंच सूरजपाल भूरा ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से इसी रास्ते से गुजर रहे थे और यह गाडिय़ां आपस में भिड़ी हुई थी.
ऑटो पलटा हुआ था, उन्होंने गाड़ी को रोक कर पहले घायल सवारियों को ऑटो से बाहर निकाला. फिर सभी को अलग-अलग वाहनों के माध्यम से सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. सरपंच सूरजपाल भूरा के मुताबिक हादसे की वजह सडक़ में बने गड्ढे हैं, गड्ढों से बचने के चलते वाहन एक दूसरे से टकराए थे.
/ -मनोज तोमर
You may also like
हरिद्वार में छाया घना कोहरा, आवाजाही में हो रही मुश्किल
दिखने में लग्जरियस और पहनने में प्रीमियम लुक देती हैं ये Watches For Women, दाम सुनकर तुरंत कर देंगी ऑर्डर
सऊदी में टूटा फांसी का रिकॉर्ड! 100 से ज्यादा विदेशियों को सुनाई गई सजा, जानें कितने भारतीयों की हुई मौत
ENERG ने GAT के साथ मिलकर लॉन्च किए हाई परफॉर्मेंस ऑटोमोटिव एडीटिव्स, कार के इंजन का रख सकेंगे खास खयाल
जमीनी विवाद में धारदार हथियार से वार, एक कि हालत नाजुक