मुंबई, 13 नवम्बर, . वसई विधानसभा चुनाव क्षेत्र 133 से महाविकास आघाडी के दल कांग्रेस से उम्मीदवार विजय पाटील का नालोसापारा पश्चिम के गास गांव में लगा पोस्टर अज्ञात लोगों ने फाड़ दिया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय पाटिल ने कहा कि मुझे मिल रहे स्थानीय लोगों के समर्थन से विपक्षी दलों के उम्मीदवारों में भारी निराशा है. क्षेत्र में महाविकास आघाडी की सक्रियता से वे डरे हुए हैं. हार की डर से घबराए हुए विरोधियों ने यह गिरी हुई हरकत की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता परिवर्तन चाहती है, वह ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार है.
जानकारी के अनुसार 133 विधानसभा क्षेत्र से महाविकास आधाडी के दल कांग्रेस से विजय पाटिल चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से बहुजन विकास आघाडी के उम्मीदवार हितेंद्र ठाकुर और महायुति के दल भाजपा की प्रत्याशी स्नेहा दुबे पंडित भी चुनाव मैदान में हैं. सोमवार रात नालासोपारा पश्चिम गास गांव में कांग्रेस उम्मीदवार पाटिल का एक बड़ा पोस्टर लगाया गया था. मंगलवार सुबह पता चला कि यह पोस्टर किसी ने फाड़ा दिया है. मामले की सूचना मिलते ही नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. इस बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए नालासोपारा पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
/ कुमार
You may also like
लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, ई-रिक्शा से भिड़ी गाड़ी, स्कूली बच्चे हो गए घायल
Jharkhand High Court Notice To MS Dhoni : एमएस धोनी को झारखंड हाईकोर्ट का नोटिस, जानिए क्या है मामला
रक्षा मंत्री, CIA चीफ, बॉर्डर सुरक्षा... डोनाल्ड ट्रंप ने किया नई सरकार के विभागों का बंटवारा, देखें पूरी लिस्ट
Vijaypur By-Election 2024: विजयपुर में इधर वोटिंग शुरू, उधर नजरबंद कर दिए कई नेता, 15 कांग्रेसी जेल में! घंटों चला ड्रामा
SSC CHSL Tier 2 Admit Card हुए जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड, जानें कब है परीक्षा