Top News
Next Story
NewsPoint

मारुति सुजुकी को शादियों से नई उम्मीदें, फेस्टिवल सेल्स के बाद अब मैरिज सीजन में भी बूस्ट की तैयारी

Send Push

New Delhi: देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने अक्टूबर में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की है और अब कंपनी की नजरें शादियों के सीजन पर हैं. नवंबर में मैरिज सीजन की शुरुआत के साथ ही लाखों शादियां होने वाली हैं, और कंपनी को पूरी उम्मीद है कि इस मौके पर उसकी गाड़ियों की बिक्री में भी बंपर उछाल आएगा.

अक्टूबर में रिकॉर्ड बिक्री, शादियों के सीजन पर नजरें

अक्टूबर में मारुति सुजुकी ने रिटेल सेल में 2,02,402 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि कंपनी के इतिहास में एक रिकॉर्ड है. कंपनी का मानना है कि फेस्टिव सीजन में आई ये तेजी अब नवंबर में शादी-ब्याह के मौसम में भी बरकरार रह सकती है. कंपनी के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी ने कहा, “इस बार नवंबर में लाखों शादियां हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि इससे हमारी रिटेल सेल में भी अच्छी बढ़त मिलेगी. शादी-ब्याह के सीजन में लोग नई गाड़ियों की खरीद को शुभ मानते हैं, और हमें भरोसा है कि इस साल का यह मोमेंटम सेल्स में बड़ा योगदान देगा.”

मारुति सुजुकी की ग्रोथ और बाजार में तेजी का अनुमान

मारुति सुजुकी ने इस वित्तीय वर्ष में 4-5% की ग्रोथ का अनुमान जताया है. फेस्टिवल सेल्स के दौरान बिक्री ने जिस तरह से कंपनी को बढ़ावा दिया, उससे कंपनी में उत्साह का माहौल है. 1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग में मारुति के शेयर बीएसई पर 0.29% की तेजी के साथ 11,112.75 रुपये पर बंद हुए. इस तेजी के साथ कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 3,49,387.72 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है.

फेस्टिव सीजन की सफलता, अब शादियों में होगी धूम

मारुति का मानना है कि फेस्टिवल सीजन की सफलता और अब मैरिज सीजन का असर उनकी बिक्री को लगातार बनाए रखेगा. इस बार लाखों शादियों से न सिर्फ मार्केट में एक नई हलचल दिखेगी, बल्कि ऑटो सेक्टर में भी इसकी बड़ी भूमिका होगी.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now