सोनीपत, 7 नवंबर . छठ महापर्व
के पावन अवसर पर सोनीपत विधायक निखिल मदान और भाजपा नेता राजीव जैन ने शहर
के विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचकर श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं.
गुरुवार शाम को विधायक मदान ने कबीरपुर, बाबा कॉलोनी, लक्ष्मण कॉलोनी, मोहन नगर, रोहट,
ककरोई नहर और कलावती विहार जैसे क्षेत्रों के छठ घाटों पर जाकर पूजा अर्चना की और अस्ताचलगामी
सूर्य को अर्घ्य देकर सबके मंगल की कामना की.
विधायक
निखिल मदान ने छठ पर्व को भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए कहा कि यह
पर्व माताओं द्वारा अपनी संतानों की दीर्घायु और सुखमय जीवन के लिए 36 घंटे का निर्जला
व्रत रखने की परंपरा को दर्शाता है. यह व्रत तप और समर्पण का प्रतीक है, जिसमें डूबते
और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की जाती है. उन्होंने छठी मैया से सभी के सुख-समृद्धि
की प्रार्थना की.
इस मौके
पर पूर्वांचल समाज के प्रतिनिधियों ने विधायक का फूल-मालाओं से स्वागत किया और आगामी
छठ पर पक्के घाट बनाने की मांग की, जिस पर विधायक ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन
दिया. इस अवसर पर स्थानीय निगम पार्षद सुरेंद्र मदान, संगीता सैनी, अजय चौहान सहित
अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
दूसरी
ओर पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कबीरपुर और चावला कॉलोनी में छठ पूजा के अवसर
पर पहुंचकर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि छठ पर्व केवल व्रत या त्योहार
नहीं है, बल्कि यह प्रकृति के प्रति सम्मान और लोक आस्था का प्रतीक है. उन्होंने कहा
कि भगवान भास्कर से की गई सच्ची प्रार्थना और कठिन तपस्या अवश्य ही श्रद्धालुओं की
मनोकामनाओं को पूरा करती है. इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे और पर्व के
प्रति उनके मन में विशेष आस्था और उत्साह देखा गया.
—————
परवाना