दशहरा मैदान में कार्यक्रम, 10 ट्रॉली गाय के गोबर का किया उपयोग
फरीदाबाद, 2 नवंबर . बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में गोवर्धन पूजा के लिए 155 फीट की गोवर्धन की प्रतिमा बनाई गई है. देव सेना की तरफ से यहां आम जन के लिए गोवर्धन पूजा की व्यवस्था की गई है. देव सेना अध्यक्ष बृजभूषण सैनी ने कहा कि लोग अपनी परंपराओं को भूलते जा रहे हैं. आज शहर में लोगों के पास छोटे घर हैं. जहां पर पूजा करने के लिए गोवर्धन बनाना मुश्किल हो गया है. लेकिन दशहरा मैदान में 155 फीट की गोवर्धन की प्रतिमा बनाई गई है. जहां सार्वजनिक रूप से लोग आकर पूजा कर सकते हैं. साथ ही अपनी परंपरा को भी उन्हें जानने का मौका मिलेगा.
देवसेना अध्यक्ष बृजभूषण सैनी ने कहा कि सबसे पहले इस मैदान में 108 फीट का गोवर्धन की प्रतिमा गई थी. उसके बाद 151 फीट और अब तीसरी बार 155 फीट का बनाया गया है. उन्होंने कहा पिछले 3 साल से बड़े ही धूमधाम से बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में गोवर्धन की पूजा की जाती है. उन्होंने कहा कि गोवर्धन की प्रतिमा में 10 ट्रॉली गोबर का इस्तेमाल किया गया है. सभी गोबर गौशालाओं से लाई जाती है. इसमें सिर्फ गाय के गोबर का इस्तेमाल किया जाता है. भैंस का नहीं होता. पूजा होने के बाद अगले दिन इस गोबर को खेतों में डालने के लिए भेज दिया जाता है. उन्होंने कहा इस पूजा में काफी दूर-दूर से लोग आते हैं जिनकी गिनती नही हो पाती.
/ -मनोज तोमर
You may also like
दैनिक राशिफल : 04 नवम्बर 2024, इस राशि के लोगों को जीवन साथी का सहयोग मिलेगा
बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में जहरीली हवा से लोग बेहाल, AQI 373 पर पहुंचा, डरा रहे कई इलाकों AQI के आंकड़े
आईएसएल: अपनी पिछली हार से उबरने के लिए भिड़ेंगे जमशेदपुर और चेन्नइयन
कैसा आधा फुट का भूत? जानिए सोशल मीडिया पर क्यों हो रही है इसकी चर्चा?
रोज सुबह पिएं इस हरे बीज का पानी, शरीर की चर्बी का मिटा देगा नामोनिशान, महीनेभर में ढोलक जैसा पेट धंस जाएगा अंदर