नई दिल्ली, 16 नवंबर . एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ निवेशकों के लिए 19 नवंबर को खुलेगा. कंपनी ने इसके लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 102-108 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ 19 नवंबर को खुलेगा. निवेशक इसके लिए 22 नवंबर, 2024 तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी की योजना इस इश्यू के जरिए करीब 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर 27 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे.
बाजार नियामक सेबी को दी जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की राष्ट्रीय तापविद्युत निगम मिटेड की सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ 10 हजार करोड़ रुपये का पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयरों का है, जिसमें 92.59 करोड़ शेयर शामिल हैं. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल नहीं होगा.
उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती है, जो एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है.
————-
/ प्रजेश शंकर
You may also like
चीन और भारत के बीच छह कॉरिडोर बनाने के लिए नेपाल की तरफ से प्रस्ताव की तैयारी
महर्षि अरबिंदो के कविता दर्शन पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान का आयोजन
विधायक ने प्रमुख जेजेएम परियोजना का उद्घाटन किया
गुरुग्राम के ब्रह्मा सिटी में प्लॉट खरीददारों के पैसे की हेराफेरी करने के आरोपित राजेश कात्याल को जमानत
मुस्लिम समूह कांग्रेस और एमवीए से मिलकर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं : किरीट सोमैया