Top News
Next Story
NewsPoint

छतरपुर : हॉट बाजार में बिजावर बस स्टैंड पर फटा सिलेंडर, 38 लोग घायल

Send Push

छतरपुर, 17 नवंबर . छतरपुर में बीच बाजार गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. हादसे में 38 लोग झुलस गए. इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. 34 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं 4 मामूली घायलों का बिजावर के निजी क्लिनिक पर ही इलाज किया गया. घटना रविवार दोपहर ढाई बजे बिजावर के बस स्टैंड पर हुई. घायलों में शामिल एक स्थानीय दुकानदार नीलू बघेल ने बताया कि पेटीज के ठेले पर सिलेंडर से पहले गैस लीक हुई और फिर ब्लास्ट हो गया. घायलों ने बताया कि पेटीज की दुकान में तीन सिलेंडर रखे हुए थे. इनमें से एक फट गया. रविवार को बाजार लगता है इसलिए वहां बहुत भीड़ थी. धमाके के बाद भगदड़ जैसे हालात बन गए. आसपास के 100 मीटर तक के दायरे में लपटें उठीं. कई लोगों ने भागने की कोशिश कीए फिर भी जल गए.

सूचना मिलते ही बिजावर विधायक बबलू शुक्ला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना. लोगों का कहना है कि यह घटना जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण घटित हुई है अगर जिला प्रशासन के अधिकारी घरेलू सिलेंडर से व्यवसाय करने वालो पर कार्यवाही करते तो इस घटना से बचा जा सकता था. कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं एसपी अगम जैन ने छतरपुर जिला अस्पताल पहुंचकर बिजावर में सिलेंडर फटने से घायल लोगों का हालचाल जाना एवं डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए. साथ ही परिजनों से चर्चा कर उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान एडीएम मिलिंद नागदेवे, सीएमएचओ डॉ आर पी गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ जीएल अहिरवार उपस्थित रहे. उल्लेखनीय है कि रविवार को बिजावर में दोपहर के समय एक दुकान पर घरेलू सिलेंडर ब्लास्ट होने से 25 लोग घायल हो गए. जो जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती हैं, जिनमें से कुछ लोगों की स्थिति गंभीर है उनमें से 6 लोगों की बर्न स्थिति 40 प्रतिशत से ज्यादा है उन्हें अधिक उपचार के लिए झांसी या ग्वालियर रेफर करने के निर्देश दिए गए हैं.

/ सौरव भटनागर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now