शिमला, 09 नवंबर . देहरा विधानसभा क्षेत्र पर मुख्यमंत्री दफ्तर खोलने पर विपक्षी दल भाजपा बिफर गई है. भाजपा ने मुख्यमंत्री पर पक्षपात का आरोप जड़ दिया है. भाजपा के मीडिया विभाग के प्रमुख और श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रणधीर शर्मा ने इस मुद्दे पर सरकार की घेराबंदी की है.
रणधीर शर्मा ने शनिवार को सवाल किया कि क्या मुख्यमंत्री प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री कार्यालय खोलेंगे या यह विशेष सुविधा सिर्फ उनकी पत्नी के निर्वाचन क्षेत्र देहरा में ही रहेगी ?
रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति का हवाला देकर पूर्व भाजपा सरकार द्वारा खोले गए 1500 संस्थानों को बंद किया जा रहा है, जबकि मुख्यमंत्री ने हाल ही में अपनी पत्नी के निर्वाचन क्षेत्र देहरा में नए कार्यालय और संस्थान खोले हैं.
उन्होंने तंज कसा कि मुख्यमंत्री ने सारा प्रदेश एक तरफ और उनकी पत्नी का विधानसभा क्षेत्र एक तरफ की नीति अपना ली है. उन्होंने बताया कि देहरा में मुख्यमंत्री कार्यालय, एसपी कार्यालय, एचआरटीसी कार्यशाला, जलशक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, बिजली बोर्ड, और खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय खोले गए, जबकि प्रदेश भर में कई अन्य कार्यालय बंद किए जा रहे हैं, जिससे कई कांग्रेसी विधायकों में भी असंतोष है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इस नीति की भाजपा कड़ी निंदा करती है और इसे पक्षपातपूर्ण और विरोधाभासी राजनीति करार देती है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
प्रदूषण पर सीएक्यूएम ने जताई चिंता, एजेंसियों को ग्रैप की पाबंदियों को सख्ती से लागू करने के दिए निर्देश
Aaj Ka Rashifal: 10 नवंबर, 2024 (सभी राशियों के लिए आज का राशिफल)
हेमंत सोरेन ने झारखंड को नक्सलवाद और बांग्लादेशी घुसपैठ का दिया तोहफा : जेपी नड्डा
अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
जाने कैसे इन आयुर्वेदिक उपायों का इस्तेमाल करके पीठ दर्द से पाये राहत