– आगामी 10-11 दिसंबर को होगा पिथौरागढ़ में होंगी प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं
देहरादून, 10 नवंबर . पिथाैरागढ़ में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी एवं अर्जुन अवार्डी हरिदत्त कापड़ी ने रविवार को नगरपालिका भाटकोट स्थित बारात घर से एकल प्रदेश स्तरीय खेलकूद रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों से उनका परिचय जाना. उन्होंने बच्चों से खेल में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने को कहा.
आयोजन स्थल बारात घर पहुंचने पर एकल प्रदेश स्तरीय खेलकूद के प्रभारी भारत भूषण चुघ ने जिलाधिकारी गोस्वामी को पहाड़ी टोपी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. जिलाधिकारी गोस्वामी और अर्जुन अवार्डी हरिदत्त कापड़ी ने
एकल प्रदेश स्तरीय खेलकूद रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली नगरपालिका बारात घर से शुरू होकर तीन किलोमीटर दूरी तय करने के उपरांत सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची. इसमें चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़,टिहरी, उधम सिंह नगर,अल्मोड़ा बागेश्वर, खटीमा आदि के खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया.
इस संबंध में एकल प्रदेश स्तरीय खेलकूद के प्रभारी भारत भूषण चुघ ने बताया कि एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब की ओर से आगामी 10 व 11 दिसंबर को सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में प्रदेश स्तरीय खेलकूद समारोह का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एकल अभियान सुदूरवर्ती ग्रामों के बच्चों को खेलों के प्रति सदैव प्रोत्साहित कर इन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा. साथ ही ग्रामीण बच्चों को शिक्षित, संस्कारित करने के साथ उन वनवासी एवं सुदूरवर्ती ग्रामीण बच्चों को अभ्युदय यूथ क्लब के माध्यम से ग्राम ब्लाक एवं जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी, कुश्ती, ऊंची और लंबी कूद के माध्यम से प्रतिभा निखारने एवं राष्ट्र निर्माण के लिए व्यक्तित्व निर्माण का कार्य संपूर्ण भारत के एक लाख से अधिक गांवों में करने का लक्ष्य रखा गया है.
चार सौ खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
एकल प्रदेश स्तरीय खेलकूद के प्रभारी ने बताया कि खेलकूद समारोह में उत्तराखंड से लगभग चार सौ खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. इसमें प्रथम स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को आगामी 8, 9, 10 फरवरी 2025 को भुवनेश्वर उड़ीसा में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद समारोह में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा.
/ कमलेश्वर शरण
You may also like
हवालात से सामने आई एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा की पहली तस्वीर
योगी आदित्यनाथ के 'बुलडोज़र' को क्या रोक पाएगा सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला?
उत्तराखंड से देश के 5 बड़े शहरों के लिए उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर, जल्द शुरू होगी सेवा
कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट कार्यालय में फायरिंग, पकड़े गए वृहस्पति यादव की DMCH में मौत
Chittorgarh प्रदेश भर में प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी रहे हड़ताल पर