फिरोजाबाद, 15 नवम्बर . थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को ननिहाल में एक बालक की करंट लगने से मौत हो गई. बालक की मृत्यु से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
थाना जसराना के नगला लालजीत निवासी आर्यन (8) नसीरपुर थाना के गांव बाकलपुर निवासी अपने मामा दर्शन सिंह के पास रह कर पढ़ रहा था. दर्शन सिंह के घर के पीछे से 33 केवीए की लाइन जा रही है. शुक्रवार को बालक ने खेलते समय हाईटेंशन तार को पकड़ लिया. जिससे उसे करंट लगा और वह बुरी तरह से झुलस गया. जानकारी होने पर स्वजनों ने बालक को किसी तरह लाठी डंडे से छुड़ाया. बालक को लेकर उसके मामा तत्काल अन्य स्वजनों के साथ अस्पताल लाए. जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद से परिवार में चीख पुकार मच गई. परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को अपने साथ घर ले गये. बालक को लेकर अस्पताल आए ग्रामीणों ने बताया कि आर्यन अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. उसकी मृत्यु के बाद परिवार में मातम छा गया है. सूचना मिलते ही मृतक के माता-पिता और अन्य स्वजन जसराना से बाकलपुर पहुंच गये. जिनका रो रो कर बुरा हाल है.
/ कौशल राठौड़
You may also like
मां से प्राप्त संस्कार से ऊँचाइयों पर पहुँच जाते है हम: आचार्य पीयूष
ननिहाल में विद्युत करंट लगने से बालक की मौत
बक्सर से धर्मांतरण का मामला आया सामने, कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज
नौसेना ने संयुक्त कार्रवाई में जब्त की ड्रग्स की बड़ी खेप
बड़ौदा की महारानी की रोल्स रॉयस कार बनी वैवाहिक विवाद का मुद्दा, 1951 में नेहरू ने मंगवाई थी, जानें पूरी कहानी