भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयाेग काे बुधनी व विजयपुर में कांग्रेस द्वारा मतदान को प्रभावित करने की शिकायत की
भोपाल, 13 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को विजयपुर और बुधनी विधानसभा में मतदान को प्रभावित करने की शिकायत का ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता विजयपुर और बुधनी में मतदाताओं को धमकाने के साथ भाजपा के पोलिंग बूथ एजेंट्स के साथ मारपीट कर फर्जी वोट डालने का कार्य कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में दोनों विधानसभाओं के प्रत्याशी व कार्यकर्ता मतदाताओं को डरा-धमकाकर मतदान को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं. सबनानी ने कहा कि हार की बौखलाहट से डरी कांग्रेस पार्टी गुंडागर्दी व मारपीट पर उतारू है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं बीएलओ से अभद्रता व पीठासीन अधिकारी से गाली-गलौच कर रहे
भाजपा प्रदेश महामंत्री सबनानी ने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि विजयपुर विधानसभा के बूथ क्रमांक 326 पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अभद्रता से परेशान होकर बीएलओ कल्याण आदिवासी बूथ छोड़कर चले गए हैं. बूथ क्रमांक 267, 277 एवं 279 पर कांग्रेस फर्जी वोटिंग करा रहे है. इन बूथों के कैमरे ठीक नहीं हैं. बूथ क्रमांक 92 एवं 93 पर पीठासीन अधिकारी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाली-गलौच की, जिससे मतदान में व्यवधान पहुंचा. बूथ क्रमांक 224, 225, 226 एवं 227 पर भाजपा के एजेंट को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठने नहीं दिया. इन बूथों पर विशेष संप्रदाय की महिलाएं बुरका पहनकर मतदान करने जा रही हैं, लेकिन इनकी कोई जांच नहीं हो रही. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा फर्जी मतदान कराया जा रहा है. सबनानी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जानबूझकर मतदान को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि चुनाव को प्रभावित किया जा सके.
बुधनी में पत्थरबाजी कर मतदाताओं को डरा रहे कांग्रेस नेता
भगवानदास सबनानी ने कहा कि बुधनी विधानसभा के बूथ क्रमांक 54 शाहगंज में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के समर्थकों द्वारा पत्थरबाजी करके मतदाताओं को डरा-धमकाकर मतदान को प्रभावित कर रहे हैं. इसी तरह बूथ क्रमांक 60 खटपुरा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक मंसूर मतदान केंद्र पर हथियारों से लैस होकर पत्थरबाजी कर रहे हैं, जिससे मतदान प्रकिया को प्रभावित किया जा सके. भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने विजयपुर व बुधनी में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थकों व कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी श्योपुर में बैठकर येन-केन प्रकारेण चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं. ज्ञापन सौंपने वाले भाजपा प्रतिनिधिमंडल में भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक भी भगवानदास सबनानी, निर्वाचन आयोग समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक एसएस उप्पल, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा, मीडिया पैनलिस्ट गुंजन चौकसे, शिवम शुक्ला, चेतन भार्गव, राजेश सिंह एवं रत्नेश सिंह शामिल रहे.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
PSU कपनियां पर यूं ही गर्व नहीं कर रही है नरेंद्र मोदी सरकार, जान लीजिए बीते नौ साल में कितनी हुई तरक्की
15 नवम्बर से शुरू हो रहा हैं इन राशियो का शुभ समय
बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली के प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं होंगी शुरू, 5 वीं तक के सभी स्कूल बंद; जानिए CM आतिशी ने और क्या बताया
IND vs SA: संजू सैमसन दा मैच में ही 'हीरो से बने जीरो', करियर पर लग गया ये बदनुमा 'दाग', शर्मनाक रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी
नाला विधानसभा चुनाव: बागी नेता बिगाड़ सकते हैं BJP-JMM का खेल! नाराज नेताओं की चुप्पी से बढ़ी हलचल