हरिद्वार, 15 नवंबर . धरती अब्बा के रूप में प्रसिद्ध बिरसा मुंडा का 150 वां जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विकास खंड बहादराबाद में जनजातीय गौरव दिवस समारोह आयोजित हुआ.
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने राज्यसभा के सदस्य डॉ. कल्पना सैनी काे बुके देकर स्वागत किया. मुख्य अतिथि राज्य सभा सासंद डॉ कल्पना सैनी, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह तथा ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इसके बाद स्वागत समारोह में स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, गढ़वाली एवं जौनसारी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई. इस दौरान उन्होने जनपद के लाभार्थियों को पोषण किट, आयुष्मान कार्ड, उज्वल योजना के तरह गैस सिलेंडर और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों की चाबी सौंपी गई. इस दौरान बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 6900 करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़कर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा.
मुख्य अतिथि डॉ. कल्पना सैनी ने अपने संबोधन में बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा जी देश के जनजातीय समुदायों के शौर्य, साहस, पराक्रम और बलिदान के प्रतीक हैं. हमें यह आजादी उपहार के रूप में नहीं मिली बल्कि इसके पीछे अनेकों कुर्बानी दी गई,आदिवासी जनजातियां जिस भी क्षेत्र में निवास करती है वहां वनों की, उत्पादन की और अपनी संस्कृति की अदम्य साहस के साथ रक्षा की.
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने धरती अब्बा भगवान बिरसा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज बिरसा मुण्डा की जयन्ती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में पूरे देश मे मनाई जा रही है. बिरसा मुण्डा ने हमारे देश, अपनी संस्कृति, हमारे परम्पराओं, हमारे मूल्यों के लिए अपने प्राणों की आहूति देकर अपनी छोटी सी आयु मे बड़ा कार्य किया था. उन्होने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस, जनजातीय समुदाय के संस्कृति विरासत के संरक्षण, राष्ट्रीय गौरव, वीरता तथा भारतीय मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष मनाया जाता है. जनजातीय गौरव के सम्मान का यह दिवस देश के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करने के साथ ही जनजातीय समाज के योगदान को सम्मानित करने का भी अवसर है.
जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल पांच जनजातीय निवास करती हैं. उनमें से एक जनजाति बुक्सा हमारे जनपद हरिद्वार में निवास करती है. हरिद्वार जनपद में चार ग्राम सभाओ में नौ बस्तियां हैं, जिसमें कुल 874 परिवार रहते हैं. सर्व के अनुसार 3952 लोग उन गांव में रहते हैं.
जनजातीय गौरव दिवस समारोह के अवसर पर बहादराबाद ब्लॉक के प्रांगण में बहुद्देशीय शिविर में समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन विभाग ,स्वयं सहायता समूह, अक्षय ऊर्जा(उरेडा), स्वास्थ्य, ग्रामीण उद्योग वेग वृद्धि परियोजना, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, पोस्ट ऑफिस, महिला कल्याण आदि ने स्टॉलों के माध्यम से अपने-अपने उत्पाद प्रदर्शित करने के साथ ही जन-कल्याणकारी जो भी योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं, उनके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी आगन्तुकों को दी.
इस दौरान सीएमओ आरके सिंह ,पीडी केएन तिवारी, डीडीओ वेदप्रकाश ,जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, यूपीसीएल ई.ई. दीपक सैनी, बीडीओ मानस मित्तल, सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी यशपाल सिंह आदि उपस्थित रहे.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
4th T20I: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
अगर पृथ्वी में गड्ढा करें तो कितने नीचे तक किया जा सकता है? क्या ऐसा करने से छेद आर-पार हो जाएगा? जानिए सच्चाई
खालिस्तानी बोलेः कनाडा हमारा है, अंग्रेजो यहां से भाग जाओ
हिसार : लोक निर्माण मंत्री ने तीन अधिकारियों को सस्पेंड किया
केदारनाथ यात्रा में चौलाई के प्रसाद को दिया जाएगा बढ़ावा: आशा नौटियाल