– रंगदारी के दस हजार रुपये बरामद
मीरजापुर, 12 नवम्बर . स्वर्ण व्यवसायी से एक लाख की रंगदारी मांगने व धमकी देने के अभियोग में खैरा चौकी पुलिस ने मंगलवार को बगहां स्थित मंदिर के पास से एक आरोपित को गिरफ्तार किया. उसके पास से रंगदारी के दस हजार रुपये बरामद किए गए.
कछवां थाना क्षेत्र के हांसीपुर निवासी रितीकेश सोनी पुत्र प्रेमप्रकाश सेठ ने कछवां थाने पर लिखित तहरीर दी थी कि हांसीपुर व सीखड़ में उसकी सोने-चांदी की दुकान है. गणेश प्रताप सिंह नामक एक अपराधी किस्म का आदमी उसे जान मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगा करता है. मैंने उसे तीन बार कुछ दिए पर उसने पुनः एक लाख रुपये की मांग की. घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कछवां पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर बगहां गांव स्थित मंदिर के पास से आरोपित गणेश प्रताप सिंह पुत्र पारसनाथ सिंह को गिरफ्तार किया. उसके पास से पीड़ित से वसूले गए दस हजार रुपया बरामद किया गया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपित को जेल भेजा.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
दिल दहला देने वाली सच्चाई: मुगल हरम में रानियों की ये बेचैनी छिपाती थी एक बड़ा राज!
Bhojpuri Video :आम्रपाली और निरहुआ ने रोमांस में पार की सारी हदें
गुड़मार: डायबिटीज के लिए एक प्राकृतिक उपाय, जल्द कंट्रोल हो जाएगा ब्लड शुगर
इटावा हत्याकांड का आरोपी कारोबारी गिरफ्तार, पारिवारिक विवाद में घटना को दिया अंजाम
झारखंड से झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार को विदा करने को जनता तैयार : जेपी नड्डा