Top News
Next Story
NewsPoint

रेल यात्री मर्डर केस में तीन आरोपी लूट के समान व चाकू के साथ गिरफ्तार

Send Push

image

image

कटिहार, 03 नवम्बर . कटिहार रेलवे स्टेशन पर बीते माह 24 अक्टूबर की मध्य रात्रि में यात्री के मर्डर केस में रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एक सप्ताह के अंदर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और लूट के समान और मर्डर में उपयोग किए गए चाकू बरामद किए गए हैं.

इस घटना के संज्ञान में आते ही रेल एसपी डॉ. संजय भारती के निर्देश पर कटिहार रेल थाना प्रभारी मो. अलाउद्दीन और आरपीएफ की संयुक्त टीम गठित की गई. टीम ने छापामारी के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें बंटी पासवान, संजू और संजय बासफोर शामिल हैं. गिरफ्तार लोगों का पूर्व से ही अपराधिक इतिहास रहा है और उन्होंने अपना अपराध स्वेच्छा से कबूला है.

पुलिस ने बताया कि यात्री अनिल कुमार सिंह 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस से मुरादाबाद से कटिहार पहुंचे थे. मध्य रात्रि में उन्हें पेट में प्रेशर पड़ने पर वह संतोषी चौक की तरफ रास्ते में पड़ने वाली झाड़ियों में शौचालय के लिए गए थे. उसी समय कुछ अज्ञात लोग आए और अंधेरा का फायदा उठाकर उन्हें पकड़ लिया और लूटपाट करने लगे. जब यात्री ने विरोध किया, तो उन्हें चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

इस घटना के बाद रेल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. रेल एसपी के निर्देश पर रात्रि में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक बढ़ाते हुए स्टेशन परिसर, आरआरआई केबिन और प्लेटफार्म नंबर 8 सहित पैदल पुल पर दोनों छोर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

—————

/ विनोद सिंह

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now