Top News
Next Story
NewsPoint

घट स्थापना के साथ शक्ति की उपासना पर्व नवरात्र आरंभ, घराें-मंदिराें में अनुष्ठान की रौनक

Send Push

– देवी मंदिरों में उमड़ी भीड़, पूरे नाै दिन तक चलेंगे नवरात्र

– मां के आगमन का उल्लास, फलों और फूलों के भावों में उछाल

हरिद्वार, 03 अक्टूबर . मां शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र गुरुवार से प्रारंभ हो गए. नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरुप की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की गई. तीर्थनगरी के सभी प्रमुख देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.

घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र उपासना का लोगों ने शुभारंभ किया. प्रथम दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरुप की पूजा की गई. लोगों ने घरों में जहां नवरात्र का परायण आरंभ किया वहीं देवी मंदिरों में भी विशेष अनुष्ठान शुरू किए. इस बार नवरात्र पूरे नौ दिनों तक चलेंगे. नवमी व दशमी यानी दशहरा एक ही दिन मनाए जाएंगे. नवरात्र को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. जहां घरों में मां के आगमन का उल्लास देखा गया तो वहीं मंदिरों में भी विशेष अनुष्ठान की रौनक देखने को मिली.

नवरात्र की पूर्व संध्या से देवी मंदिरों में विशेष सजावट की गई थी. नवरात्र के प्रथम दिन देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में जहां अनुष्ठान प्रारंभ हुए वहीं विशेष श्रृंगार व आरती किया गया. तीर्थनगरी की अधिष्ठात्री कही जाने वाली मां माया देवी मंदिर, शक्तिपीठ मां चंडी देवी के अलावा मनसा देवी मंदिर, सुरेश्वरी देवी, शीतला माता मंदिर, काली मंदिर, दक्षिण काली मंदिर, महिषासुर मर्दिनी समेत तमाम देवी मंदिरों में उत्साह के साथ नवरात्र पर्व का शुभारंभ हुआ. नवरात्र आरंभ होते ही फलों और फूलों के भावों में खासा उछाल देखने को मिला.

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now