बाड़मेर, 10 नवंबर . जिले के सदर थाना इलाके नोख गांव में विवाहिता के अपनी बेटी को साथ में लेकर टांके में कूदकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पीहर पक्ष को बुलाकर शव को टांके से बाहर निकालकर हॉस्पिटल की माेर्चरी में रखवाया गया. पीहर पक्ष ने दहेज के प्रताड़ित कर मारने और पति जेठानी महिला के साथ अवैध संबंध की बात कह रहे है. पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी. पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार नोख ग्राम पंचायत के रतनाणी भादू गांव निवासी राई (25) पत्नी रमेश और चार साल की बेटी भावना का शव खेत में बने टांके में मिला. ग्रामीणों और परिजनों की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. मृतका के भाई शिवलाल ने बताया कि मेरी बहन की ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. मारपीट करते थे. कई बार लोगों से समझाइश भी की लेकिन थोड़े-थोड़े समय बाद फिर दहेज के लिए परेशान करते थे. ससुराल वालों ने शनिवार को मारपीट कर मर्डर कर टांके में डाल दिया. एक दिन पहले पति ने मृतका के साथ मारपीट की. फोन करके बहन ने बताया तब कहा कि समाज के मौजिज लोगों को लेकर आएंगे. शनिवार दोपहर करीब एक बजे फोन आया कि आपकी राई ने बेटी के साथ टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया. मृतका को मारकर टांके में डाला है. मृतका की जेठानी के साथ पति के अवैध संबंध थे. पति व उसका बड़ा भाई दोनों कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे है.
महिला सेल डीएसपी अरविंद जागिड़ ने बताया कि शनिवार दोपहर को सूचना मिली थी कि नोख ग्राम पंचायत के रतनाणी भादूओं की ढाणी में एक विवाहिता व उसकी बच्ची का शव टांके में गिरा हुआ मिला है. इस पर सदर थाने के सीआई सत्यप्रकाश और मैं मौके पर गए. घर के पास खेत में बने टांके में दोनों मां और बेटी का शव डूबा हुआ मिला. पीहर पक्ष को सूचना दी गई. उनके आने के बाद उनके टांके से पानी निकालकर दोनों के शवों को बाहर निकाला गया. मां-बेटी के शव दोनों आपस में लिपटे हुए थे. दोनों के शवों को रात को बाड़मेर हॉस्पिटल की माेर्चरी में रखवाया गया. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मृतका के पीहर पक्ष ने रिपोर्ट नहीं दी है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि टांके में डूबने से दोनों की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही क्लियर हो पाएगा. पीहर पक्ष ने मौखिक बताया कि विवाहिता के साथ दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. पोस्टमार्टम के बाद ही क्लियर होगा कि मारपीट हुई है या नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतका की शादी 19 अप्रैल 2019 में हुई थी. करीब साढ़े पांच साल हो गए है. टांका घर से करीब 50 मीटर दूर खेत में बना हुआ था.
—————
/ रोहित
You may also like
वर्ल्ड पैराग्लाइडिंग कप के बाद अब धर्मशाला के नरवाना में दिखेगा मानवीय परिंदों का रोमांच
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान
दीपावली सम्मेलन शुभकामनाएं बांटने का अवसर : गोयनका
विधानसभा में मनाई गई सुरेंद्रनाथ बनर्जी की 176वीं जयंती
चुनावी सभा में झलका संजय सिंह का दर्द- मोदी सरकार की तानाशाही ने मुझे जेल में डाला