Top News
Next Story
NewsPoint

सैलानियों के लिए खुला राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क, सैलानियों काे तिलक लगाकर किया स्वागत

Send Push

हरिद्वार, 15 नवंबर . मानसून सीजन में बंदी के बाद आज पर्यटकों के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क खोल दिया गया है. आज से पर्यटक राजाजी नेशनल पार्क के चीला, मोतीचूर, रानीपुर, मोहंड और आशारोड़ी रेंज में वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे. हर साल 15 जून को मानसून के मद्देनजर पार्क के गेट बंद कर दिए जाते हैं और गेट 15 नवंबर को पर्यटकों के लिए खोले जाते हैं. टाइगर रिजर्व के चीला गेट को प्रशासन के अधिकारियों ने पूजा अर्चना कर गेट खोला, जिसके बाद एक बार फिर सैलानी जंगल सफारी कर सकेंगे.

जानकारी देते हुए राजाजी नेशनल पार्क के वार्डन हरीश नेगी ने बताया कि इस बार जंगल सफारी को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं. जंगल सफारी के लिए रास्तों का रखरखाव किया गया है. जंगल सफारी कराने वाले वाहनों के चालकों को भी ट्रेनिंग प्रोवाइड की गई है. हमें उम्मीद है कि इस बार भी जंगल सफारी सीजन पहले की अपेक्षा से अच्छा रहेगा. उन्होंने बताया कि जिप्सी ड्राइवर को इस बार आईडी प्रूफ और ड्रेस भी प्रोवाइड की जाएगी. पार्क खुलने के बाद सैलानियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है.

सैलानी राजाजी टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने राजाजी टाइगर रिजर्व के बारे में काफी सुना है, इसलिए वो यहां जंगल सफारी का लुत्फ उठाने आए हैं. बता दें कि राजाजी टाइगर रिजर्व वन्यजीवों और जंगल सफारी के लिए प्रसिद्ध है. पार्क में हाथी, गुलदार, हिरण समेत कई अन्य जानवरों को देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं. वहीं आज जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन को भी सैलानियों के लिए खोल दिया गया है.

—————

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now