Top News
Next Story
NewsPoint

विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने किया चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के निर्माणाधीन आईसीयू ब्लॉक का निरीक्षण

Send Push

नई दिल्ली, 6 नवंबर . विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता विजेंद्र गुप्ता ने आज दिल्ली के गीता कॉलोनी स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के निर्माणाधीन आईसीयू ब्लॉक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी( आआपा) के तथाकथित ‘हेल्थ मॉडल’ की समीक्षा की .

चिकित्सालय के निर्माणाधीन आईसीयू ब्लॉक का निरीक्षण करते हुए विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस आईसीयू ब्लॉक का निर्माण सितंबर 2021 में शुरू होकर छह महीने में पूरा किया जाना था, परंतु आज तक इसका 50% भी निर्माण पूरा नहीं हुआ है. जुलाई 2023 से इस अस्पताल का कार्य ठप पड़ा है .

उन्होंने बताया कि इस देरी की वजह से निर्माण लागत दो गुना हो गई है और बजट में धनराशि का प्रावधान नहीं किया गया है . गुप्ता ने कहा कि यह अस्पताल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. यह आम आदमी पार्टी(आआपा) सरकार की स्वास्थ्य सेवा के प्रति लापरवाही और जनता के प्रति गैर-जिम्मेदार रवैये को दर्शाता है. दिल्ली की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के वादे केवल कागजों पर ही सीमित रह गए हैं.

——————-

/ माधवी त्रिपाठी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now