कांकेर /राजनांदगांव/रायपुर, 16 नवंबर . छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिले के सीमा के माड़ इलाके में आज सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि होनी बाकी है. मौके से हथियार भी बरामद हुए हैं.
वहीं, राजनांदगांव से सटे मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में भी शुक्रवार शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मोहला मानपुर अंबागढ़ के पुलिस अधीक्षक वाई पी सिंह ने बताया कि यह मुठभेड़ शुक्रवार शाम चार से पांच बजे की बीच हुई. नक्सलियों के खुर्सेकला जंगल में मौजूद होने की सूचना पर सर्चिंग पर डीआरजी मानपुर, बसेली आईटीबीपी 44 वीं वाहिनीं एवं मदनवाड़ा कैंप आईटीबीपी 27 वीं वाहिनी के जवान निकले थे. जब सुरक्षा बलों की टीम खुर्सेकला जंगल से गुजर रही थी, उस दौरान पुलिस और माओवादियों के बीच फायरिंग हुई. फोर्स को भारी पड़ता देख माओवादी मौके से फरार हो गए. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की है.
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
'मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं…' तिलक वर्मा ने भगवान के बाद उस आदमी को धन्यवाद दिया
Shaktimaan: रणवीर सिंह नहीं, कार्तिक आर्यन निभाएंगे सुपरहीरो शक्तिमान की भूमिका: रिपोर्ट
20 साल तक रिंग में उतरे 'बॉक्सिंग के ब्रैडमैन' माइक टायसन हारे, जैक पॉल ने जीते 338 करोड़ रुपये
Aaj ka Toss koun Jeeta: आज का टॉस कौन जीता, ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान
रिपब्लिक और कांग्रेस के निचले सदन 'हाउस ऑफ कॉमर्स' में भी बहुमत मिल गया