बलरामपुर, 11 नवंबर . बलरामपुर जिले के मानिकपुर सर्किल अंतर्गत मुरका गांव में सोमवार सुबह धान के खेत में हाथी का शव मिला है. सूचना पर तत्काल वन अमला मौके पर पहुंचा और माैत के कारणाें की जांच शुरू कर दी है. हाथी की मौत किस कारण हुई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. वन विभाग ने हाथी का पोस्टमार्टम कराया है.
जानकारी के अनुसार मानिकपुर सर्किल में हाथी का शव मिलने की सूचना के बाद तत्काल वन विभाग के अधिकारियों सहित पूरा अमला मौके पर पहुंचा है. वनविभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. वन विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि जिस हाथी की मौत हुई है, वह वॉड्रफनगर से आया है. इसके साथ पांच और हाथी थे, उनसे यह हाथी बिछड़ गया. पिछले कुछ दिनों से रामानुजगंज और बलरामपुर फॉरेस्ट रेंज के इलाके में हाथियों का दल विचरण कर रहा है.
बलरामपुर डीएफओ अशोक तिवारी ने बताया कि वॉड्रफनगर में नाै हाथियों के दल से छह हाथी रविवार शाम से इलाके में विचरण कर रहे थे. एक हाथी उसमें से अलग हो गया और धान के खेत में आ गया. सुबह इस हाथी का शव मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही खुलासा हो पाएगा. हमारी पूछताछ लोगों से चल रही है. संदेह के आधार पर एक शख्स से पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई पूरी होने के बाद जानकारी दी जाएगी.
/ चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
किसी की उद्दंडता और अराजकता से वक्फ का काम रुकने वाला नहीं : मुख्तार अब्बास नकवी
एआईआईबी और डीईए के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने 'नमो भारत ट्रेन' में किया सफर
Marathi Bhabhi Sexy Video: मराठी भाभी ने हॉट अवतार से बनाया फैन, सेक्सी वीडियो हुआ वायरल
बेजान चित्रों से डरते हैं मुख्यमंत्री: कांग्रेस अध्यक्ष
सरकार से मांग मनवाने के लिए मजबूत संगठन का होना जरूरी: एन.आर.एम.यू.