लोहरदगा, 5 नवंबर . रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह ने मंगलवार को झारखंड के लोहरदगा स्थित समाहरणाय मैदान में विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार अब डूबती नैया साबित हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस एवं राजद से लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. हवा का रुख देखकर हेमंत के प्रस्तावक मंडल मुर्मू भाजपा में शामिल हुए हैं. बड़ी संख्या में झामुमो छोड़कर लोग भाजपा पर विश्वास कर रहे हैं.
राजनाथ ने कहा कि एनडीए नैया पार कराने वाली पार्टी है जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल एवं कांग्रेस दिवाली के दागे हुए पटाखे हैं. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड बनाया. झारखंड के अलावा तीन राज्यों का गठन उनके कार्यकाल में हुआ, जो अब विकसित राज्य की श्रेणी में आ गए हैं लेकिन झारखंड का विकास नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जान जाए पर वचन न जाए वाली पार्टी है. हम जो कहते हैं वह करते हैं. हमारा घोषणा पत्र सोच-समझकर बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि एनडीए को मिला दिया जाए तो दुनिया का सबसे बड़ा गठबंधन है. यदि झारखंड में गठबंधन की सरकार बनी तो झारखंड का विकास को ऊंचाइयों तक ले जाएगा.
राजनाथ ने कहा कि धन-दौलत के मामले में पहले देश 11 में स्थान पर था. अब पांचवें स्थान पर आ गया है. वर्ष 2027 तक इस मामले में भारत तीसरे स्थान पर आएगा. उन्होंने कहा कि भारत का सोना 120 टन जो ब्रिटेन में था उसे भारत लाया गया है. भाजपा धर्म, पंथ की राजनीति नहीं करती, बल्कि इंसाफ और इंसानियत की राजनीति करती है. साथ ही कहा कि राज्य गठन के बाद 13 मुख्यमंत्री झारखंड में बने हैं, जिसमें तीन मुख्यमंत्री बीजेपी के बने. इन तीनों मुख्यमंत्री में किसी तरह का दाग आज तक नहीं लगा लेकिन अन्य दलों के मुख्यमंत्री जेल की हवा खा चुके हैं.
राजनाथ ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा आदिवासियों की हितैषी नहीं है. जल जंगल जमीन की रक्षा करने की बात कहने वाले हेमंत सोरेन इनकी रक्षा नहीं कर सके, तो आदिवासियों की सुरक्षा क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार आई तो बांग्लादेशियों द्वारा हड़प्पा गया जमीन वापस कराया जाएगा. हम सत्ता एवं व्यवस्था परिवर्तन करने आए हैं. साथ ही कहा कि यहां के मुख्यमंत्री राज्य का विकास नहीं कर अपना विकास कर रहे हैं. हम झारखंड के विकास का सपना लेकर आए हैं. दो बार बीजेपी की सरकार बना दें तो झारखंड को देश का सबसे खुशहाल राज्य बना देंगे.
—————
/ गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'आजाद' का दमदार टीजर आया सामने
एआईएफएफ अनुसंधान और नवाचार पर रणनीतिक ध्यान केंद्रित करके भारतीय फुटबॉल को सशक्त बनाएगा
Bandipora Encounter: जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया, ऑपरेशन जारी
रायबरेली ने मुझे अपनी आवाज बनाकर सम्मान दिया, लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा तत्पर हूं: राहुल गांधी
गलत इंजेक्शन लगाने से बिगड़ी युवती की तबीयत