– ऊर्जा मंत्री ने शिवपुरी में की विकास योजनाओं की समीक्षा
भोपाल, 15 नवंबर . ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें. इसमें किसी के भी स्तर पर लापरवाही नहीं होना चाहिए. मंत्री तोमर ने यह निर्देश शुक्रवार को शिवपुरी में विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिये.
तोमर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सालय में सुरक्षा गार्ड, पेयजल व्यवस्था, टॉयलेट साफ सफाई के निर्देश दिए. स्वास्थ्य सेवाओं में जिन चीजों की कमी है, उसके संबंध में जनसहयोग के लिए मीटिंग में प्रस्ताव रखें.
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रावास में खाने-पीने की व्यवस्था ठीक रहे. स्कूल और छात्रावास में स्टाफ उपलब्ध रहे. आंगनवाड़ी में बच्चों को दिया जाने वाला सुबह का नाश्ता गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए. नल जल योजना का भौतिक सत्यापन कराया जाए. काम में गुणवत्ता का ध्यान रहे.
मंत्री तोमर ने कहा कि विधानसभा स्तर पर प्रत्येक माह जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन करें. इसमें लोगों की समस्याएं सामने आएंगी. उनका समय-सीमा में निराकरण करें. उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो. उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारी को चिन्हित कर एक अधिकारी को हर महीने सम्मानित किया जाएगा. खाद्य विभाग द्वारा गरीब हितग्राहियों को जो राशन वितरण किया जा रहा है, वह पूरी पारदर्शिता से किया जाए. जहां कहीं भी शिकायत प्राप्त होती है उसकी जांच कर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें. बैठक में कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
तोमर
You may also like
रायपुर में बडासी पुल के नीचे मिला अज्ञात युवक का शव
नमामि गंगे ही नहीं जन जागरूकता भी जरूरी - मनोज कुमार अग्रवाल
पीकेएल-11: बंगाल वारियर्स को बड़े अंतर से हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा पटना पाइरेट्स
परीक्षा तिथि आगे न बढ़ने पर कोर्ट जाएंगे - शिवप्रसाद सेमवाल
महाराष्ट्र की जनता महायुति को देगी समर्थन, विकास के आधार पर बनेगी सरकार : मिलिंद देवड़ा