Top News
Next Story
NewsPoint

श्योपुर: रामेश्वर में साफ-सफाई के साथ मंदिरों की पुताई का काम शुरू

Send Push

-चार दिन चलेगा रामेश्वर त्रिवेणी संगम मेला

श्योपुर, 08 नवंबर . मानपुर क्षेत्र में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रामेश्वर त्रिवेणी संगम पर कार्तिक पूर्णिमा का वार्षिक धार्मिक मेला 14 से 17 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा. इसके लिए जनपद पंचायत ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मेला मैदान में साफ-सफाई के साथ मंदिरों की पुताई का काम शुरू हो गया है. इसके साथ ही बिजली एवं पेयजल आदि की व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं. हालांकि इस बार विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की वजह से आचार संहिता के चलते जनपद पंचायत मंचीय कार्यक्रम आयोजित करने से मना कर रही है.

जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर रामेश्वर धाम चंबल, बनास और सीप नदियों के पवित्र त्रिवेणी संगम के लिए विख्यात है. रामेश्वर धाम पर कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष में आयोजित होने वालेइस धार्मिक मेले में राजस्थान और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. मुख्य स्नान पर्व 15 नवम्बर को होगा. पूर्णिमा से शुरू होने वाले इस मेले में मुख्य स्नान तड़के से ही शुरू हो जाएगा. जिसमें हजारों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे. मध्य प्रदेश की सीमा में रामेश्वर मेले का आयोजन जनपद पंचायत श्योपुर के तत्वावधान में होता है जबकि राजस्थान की सीमा में रामेश्वर मेले का आयोजन ग्राम पंचायत उनियाला कराती है. इस बार मध्य प्रदेश की सीमा में लगने वाले रामेश्वर मेले में विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के कारण लगी आचार संहिता का ग्रहण रहेगा जबकि राजस्थान सीमा में यह रामेश्वर मेला पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा.

/ शरद शर्मा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now