Top News
Next Story
NewsPoint

सुप्रीम कोर्ट में उठा दिल्ली के वायु प्रदूषण का मामला

Send Push

नई दिल्ली, 14 नवंबर . दिल्ली में वायु प्रदूषण का मामला गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में उठा. वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त एमिकस क्यूरी अपराजिता सिंह ने इस मामले को जस्टिस एएस ओका की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए कहा कि 13 नवंबर से वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर की श्रेणी में पहुंच चुका है. कोर्ट ने इस स्थिति को रोकने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को जरूरी कार्रवाई के अधिकार दिए हैं. क्या हम चाहते हैं कि दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार हो.

एमिकस क्यूरी ने कोर्ट से कहा कि उन्होंने वायु गुणपत्ता प्रबंधन आयोग को नोटिस दिया है. आयोग को आकर इसका जवाब देना चाहिए. तब कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 18 नवंबर को करने का आदेश दिया. उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंच चुका था.

/संजय

—————

पाश

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now