जयपुर, 20 नवंबर . मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. बुधवार काे उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट यह जानकारी दी.
मुख्यमंत्री शर्मा ने लिखा, ‘यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया. हमारी सरकार ने “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय किया है.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय प्रचारित किए गए भ्रामक एवं मिथ्या नैरेटिव का भी खंडन करती है. इस दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदयविदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है. यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है.’
उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में गुजरात की एक सच्ची घटना (गोधरा कांड) पर आधारित है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सच को सामने लाने की कोशिश की गई है. यह घटना 27 फरवरी 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटित हुआ थी. इस फिल्म के माध्यम से न केवल इतिहास बल्कि उस वक्त के सामाजिक और राजनीतिक संदर्भ को भी दिखाया गया है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है. शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन, और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हाे चुकी है.
—————
/ रोहित
You may also like
अपने जन्मदिन पर नेहा भसीन ने रिलीज किया रैप सॉन्ग 'नाम तो तू जानता है'
BGT के दौरान ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे अजीत अगरकर, BCCI बना रहा है तगड़ा फ्यूचर प्लान
घर बैठे आधार कार्ड अपडेट: बिना किसी झंझट के
Ajmer नालियों के पास बन रही 'रसोई', गंदगी और दुर्गंध में बैठकर खा रहे लोग
91 पेटी शराब बरामद, कैंटर में छुपाई गई थी 79 पेटी शराब