Top News
Next Story
NewsPoint

भ्रष्टाचार और अपराध से शुरू हुआ आंसुओं में जा टिका सीसामऊ उपचुनाव

Send Push

कानपुर, 18 नवम्बर . सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव की शुरुआत भ्रष्टाचार और अपराध से हुई. इस दौरान भाजपा ने सपा पर जमकर हमला बोलते हुए पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को टारगेट पर रखा. चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ा तो सपा प्रत्याशी इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी हर जगह रो-रो कर जनता से आशीर्वाद मांगा. इन सब के बीच इरफान सोलंकी द्वारा पीड़ित महिला नजीर फातिमा भी जनता के बीच जा जाकर रोती रही और भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस प्रकार सीसामऊ विधानसभा का उप चुनाव आंसुओं के बीच जा टिका. अब देखना होगा कि सपा प्रत्याशी के आंसू भारी पड़ते हैं या पीड़िता नजीर फातिमा के आंसू.

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव का प्रचार आज खत्म हो गया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस सीट के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना कई महीनों से कानपुर में बराबर उनका आना-जाना रहा. इसके अलावा दर्जनों मंत्रियों ने भी इस क्षेत्र में जनसभाएं की. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो बार जनसभा और एक बार रोड शो कर माहौल पार्टी के पक्ष में बनाने का अथक प्रयास किये. इसके अलावा समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं रही. अखिलेश यादव ने जहां जनसभा की तो वहीं शिवपाल यादव संगठन को मजबूत कर पार्टी उम्मीदवार नसीम सोलंकी के चुनाव को धार दे रहे थे. इसके अलावा आज प्रचार के अंतिम दिन डिंपल यादव ने भी रोड शो कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया. इन सबसे इतर इस उप चुनाव में सबसे बड़ी खासियत यह देखने को मिल रही है कि सपा उम्मीदवार व पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी जनता से वोट मांगने के दौरान जहां हर जगह पर भावुक होकर आंसू बहा रही है और अपने पति पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को निर्दोष बता रही है तो वहीं इरफान सोलंकी द्वारा पीड़ित नजीर फातिमा भी भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रही हैं. वह भी जनता के बीच जाकर आंसू बहा रही हैं और इरफान के खिलाफ प्रचार कर रही है.

नजीर फातिमा का कहना है कि इरफान की वजह से मेरा सब कुछ नष्ट हो गया वह दोषी है, उसको कोर्ट ने सजा दिया है और दोषी की पत्नी नसीम सोलंकी को भी नहीं जीतना चाहिए. ऐसे में मतदाताओं के बीच संशय बना हुआ है कि किनके आंसुओं के दर्द को समझा जाए. राजनीतिक मुद्दों के बीच पीड़िता और नसीम सोलंकी के आंसुओं की चहुँओर चर्चा हो रही है. अब देखना यह होगा कि 20 नवम्बर को मतदाता पीड़िता के आंसुओं को ख्याल रखते हैं या सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के आंसुओं का.

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि बनावटी आंसुओं को जनता पहचान चुकी है और वास्तविक आंसुओं के पक्ष में सहानुभूति बनी हुई है. अबकी बार भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी भारी मतों से विजयी होने जा रहे हैं. वहीं सीसामऊ उपचुनाव के प्रभारी पूर्व एमएलसी सुनील साजन ने कहा आंसुओं में बड़ी ताकत होती है. यह तकलीफ के आंसू हैं जो जनता के बीच पाकर आंखों से स्वतः निकल आते हैं. यह दर्द सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को और किसी ने नहीं बीजेपी सरकार ने ही दिया है. यहां की जनता इसे जरुर समझेगी और सपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है.

—————

/ अजय सिंह

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now