फरीदाबाद, 11 नवंबर . फरीदाबाद में कचरे के निस्तारण के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से मोठूका गांव में बनाई जाने वाले चारकोल प्लांट के विरोध में ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा. मोठूका गांव में आसपास के ग्रामीण एकत्रित हुए और विरोध स्वरूप नारेबाजी करते हुए प्लांट के विरोध में 51 सदस्य वेस्ट टू चारकोल विरोध संघर्ष समिति का गठन किया. इस प्लांट के विरोध में मोठूका में चारकोल प्लांट स्थल पर आसपास के इलाके छायसा, मौजपुर, अटाली, तेजपुर, खादर, शाहपुरा खादर, शाहजहां, चांदपुर, कौराली, बहादुरपुर सहित 20 गांवों के प्रमुख लोग इसमें शामिल हुए.
धरना स्थल पर ग्रामीणों ने तय किया कि किसी भी सूरत में यहां पर वेस्ट टू चारकोल प्लांट स्थापित नहीं होने दिया जाएगा. लोगों ने कहा कि इस प्लांट को हटाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह प्लांट उनके लिए व आने वाली पीढियों के लिए काफी खतरनाक सिद्ध होगा. गुरुग्राम जिले के बंधवाड़ी गांव में वेस्ट प्लांट लगाया हुआ है. उसकी वजह से उसके आसपास 7 से 8 किलोमीटर तक एरिया में दुर्गंध बनी रहती है.
वहां लोगों को सांस लेने में भी कठिनाई होती है. लोगों ने कहा कि बंधवाड़ी से गुरुग्राम फरीदाबाद रोड पर निकलना भी लोगों को भारी हो जाता है. अगर यह प्लांट मोठूका गांव में लग गया तो सभी का जीना दुश्वार हो जाएगा तरह-तरह की बीमारियां पनपने लगेंगी. इसके लगने की वजह से यहां पर डेवलपमेंट भी खत्म हो जाएगा. प्लांट के निर्माण के लिए हरे पेड़ों की भी कटाई की जाएगी, जिस वजह से उनके इलाके का पर्यावरण बिगड़ जाएगा. इसलिए यह प्लांट किसी भी सूरत में यहाँ नहीं लगने दिया जाएगा.
/ -मनोज तोमर
You may also like
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने आईसीसी को लिखा पत्र, बीसीसीआई से की लिखित में देने की ये बड़ी मांग
मप्रः गुना में बालाजी की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों ने किया गंदा, क्षेत्र में तनाव का माहौल
Jharkhand Election: पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान आज, एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कांटे की टक्कर, चंपई समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
धोखेबाज छगन भुजबल को हराओ- येवला में लोगों से माफी मांगते हुए भावुक दिखे शरद पवार
मप्रः 68वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता 16 नवम्बर से 20 नवम्बर तक गाडरवारा में