मुंबई, 06 नवंबर . कसारा स्टेशन के पास बुधवार को बैंकर इंजन के पटरी से उतर जाने के बाद ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही मध्य रेलवे की टीम मौके पर पहुंचकर इंजन हटाने का काम कर रही है.
सेंट्रल रेलवे (सीआर) के मुंबई डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने ‘एक्स’ पर कहा, कसारा स्टेशन के पास बैंकर इंजन के पटरी से उतरने के कारण कुछ मेल एक्सप्रेस ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. मरम्मत का काम जारी है. उपनगरीय सेवाओं पर कोई असर नहीं हुआ है. कसारा जाने वाली उपनगरीय सेवाएं तय समय के अनुसार चल रही हैं.
रेलवे के अनुसार बैंकर इंजन आमतौर पर दो या तीन के सेट में ‘घाट’ पहाड़ी दर्रे सेक्शन पर चढ़ते समय माल और यात्री ट्रेन को पीछे से धक्का देते हैं. मुंबई के पास बैंकर इंजन का उपयोग केवल कसारा मुंबई से नासिक मार्ग और भोर मुंबई से पुणे मार्ग घाट सेक्शन में किया जाता है.
———————————————————-
यादव
You may also like
Redmi Note 13 Pro Plus 5G: 200MP कैमरा, 120W फास्ट चार्जिंग, और 19 मिनट में फुल चार्ज – अब ₹9,000 सस्ते में
डोनाल्ड के लिए 'तुरुप का इक्का' साबित हुई ये घटना, जानें राष्ट्रपति चुनाव का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट
पठानकोट के रणजीत सागर झील में पहुंचने लगे प्रवासी पंछी, पिछले साल के मुकाबले आए कम
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया
ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात है : इंगलिस