Top News
Next Story
NewsPoint

इस्कॉन मंदिर : क्विंटलों सूजी के हलवे से बना गिरिराज, देशी-विदेशी भक्तों ने की पूजा

Send Push

मथुरा, 02 नवम्बर . वृंदावन नगर के रमणरेती मार्ग स्थित श्री कृष्ण बलराम इस्कॉन मंदिर में शनिवार को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. क्विंटलों सूजी के हलवे से भगवान गिरिराज की प्रतिकृति बनाकर गोवर्धन को सुंदर सुगंधित पुष्पों और फलों से सजाया गया.

राधाकुंड, श्याम कुंड, उद्धव कुंड, गोविंद कुंड, कुसुम सरोवर, मानसी गंगा, मुखारविंद और इस्कॉन मंदिर जैसी सभी लीला स्थली भाव निर्मित गोवर्धन में विद्यमान थीं. इस्कॉन भक्तों के द्वारा विशाल अन्नकूट तैयार किया. जिसमें भारी मात्रा में सुगंधित चावल, हलवा, पूड़ी, विभिन्न प्रकार की सब्जियां, मिठाई, नमकीन और अनेकों व्यंजन बनाए गए, इसके बाद भगवान को अन्नकूट का भोग लगाया गया. जिसके चलते संपूर्ण मंदिर परिसर भगवान गिर्राज और प्रभुपाद जी महाराज के जयकारों से गुंजायमान हो गया.

शनिवार शाम इस्कॉन के जनसंपर्क अधिकारी रवि लोचन दास ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव को लेकर देशी विदेशी भक्तो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रतिवर्ष की तरह भगवान गिरिराज की प्रतिकृति बनाकर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. भगवान को निवेदित सभी पदार्थों का निर्माण मंदिर में ही पूर्ण सात्विक और शुद्ध भाव से किया गया है.

————

/ महेश कुमार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now