उदयपुर, 15 नवंबर . उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 16 नवम्बर को एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर आएंगे. यहां वे वनवासी कल्याण परिषद की ओर से भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उनकी यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार सुबह 11.10 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से कोटड़ा स्थित हेलीपैड तक जाएंगे और फिर सड़क मार्ग से कोटड़ा के वनवासी कल्याण आश्रम पहुंचेंगे.
वहां कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ दोपहर 1.50 बजे कोटड़ा से विशेष हेलीकॉप्टर से उदयपुर लौटेंगे और 2.30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वे सड़क मार्ग से मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (एमएलएसयू) जाएंगे, जहां अपराह्न 3 बजे विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यात्रा के अंत में उपराष्ट्रपति 4.25 बजे उदयपुर एयरपोर्ट वापस लौटेंगे और 4.30 बजे इंडियन एयर फोर्स के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
—————
/ सुनीता
You may also like
SA vs IND: सैमसन-तिलक ने ठोका शतक, भारत ने 283/1 का टोटल बनाकर जोहान्सबर्ग में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ियां
सिख समुदाय के प्रति पीएम मोदी का समर्पण असाधारण, तमाम बड़ी हस्तियों ने की तारीफ
(अपडेट) काशी में गंगा के समानांतर प्रवाहित ज्योर्तिगंगा के साक्षी बने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
दिल्ली में NCB ने किया 900 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त, अमित शाह बोले- कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी
क्या अस्पताल में कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद कर सकता है ChatGPT मॉडल?