Top News
Next Story
NewsPoint

नैनीताल : होटल के कमरे में लहूलुहान अवस्था में मिला पश्चिम बंगाल का पर्यटक, मौत

Send Push

– परिजन के अनुसार डिप्रेशन पीड़ित था मृतक, जांच में जुटी पुलिस

नैनीताल, 08 नवंबर . उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के लालकुआं के एक होटल में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ अवस्था में मिला. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के ग्राम बांगर रघुनाथपुर निवासी 44 वर्षीय मयंक पाल पुत्र मोहन कुमार पाल के रूप में हुई है. पुलिस प्रथम दृष्ट्या मृत्यु का कारण आत्महत्या मान रही है.

पुलिस के अनुसार पश्चिम बंगाल के मयंक पाल शुक्रवार की दोपहर लालकुआं स्थित स्टेशन तिराहे के पास होटल कुणाल में ठहरे थे. देर शाम उनके घर से होटल के रिसेप्शन पर फोन आया कि मयंक का फोन नहीं उठ रहा है. इस पर होटल प्रबंधन ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला. ऐसे में बढ़ई की मदद से दरवाजा खुलवाया गया तो मयंक शौचालय में लहूलुहान हालत में पड़े मिले. उसके गले और हाथ पर गहरे निशान बने हुए थे.

होटल प्रबंधन ने तत्काल घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होटल कर्मचारियों के सहयोग से गंभीर हालत में पर्यटक को सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि मयंक अपने दो मित्रों के साथ उत्तराखंड घूमने आए थे. उनके मित्र अल्मोड़ा के धार्मिक स्थलों पर गए थे. जबकि मयंक आज रात ही बाघ एक्सप्रेस से कोलकाता लौटने वाले थे. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है. पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मयंक डिप्रेशन से पीड़ित थे और उनका उपचार चल रहा था. पुलिस ने मयंक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है. परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है.

पिछले एक महीने में दूसरी आत्महत्या की घटना

लालकुआं में यह एक महीने के भीतर आत्महत्या का दूसरा मामला है. इससे पहले नगर के जगदीश होटल में एक युवती ने आत्महत्या की थी, जिसकी जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी है.

/ डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now