फरीदाबाद, 12 नवम्बर . बल्लभगढ़ की सबसे पुरानी काॅलोनी ईस्ट इंडिया काॅलोनी के लोगों को 44 सालों बाद अपने मकानों का मालिकाना हक मिलेगा. पिछले कई दशकाें से वह अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे. मंगलवार को बल्लभगढ़ से भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा के कार्यालय पर काॅलोनी के अनेक लोगों ने पहुंचकर भाजपा सरकार का आभार जताया. इस मौके पर विधायक ने लोगों की बातों को सुना और कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में समस्या का हल कर दिया है. नगर निगम की जिस जमीन पर इनको घर बनाकर दिए गए थे, अब उनका मालिकाना हक मिल जाएगा. साथ ही अन्य समस्याओं का भी जल्द समाधान कर दिया जाएगा.
सेक्टर 22 स्थित ईस्ट इंडिया कॉलोनी की आरडब्ल्यूए के सदस्य और स्थानीय निवासी एवं कॉलोनी के प्रधान किशन बारी के नेतृत्व में कई लाेगाें ने आज बल्लबगढ़ के विधायक पंडित मूलचंद शर्मा से उनके सेक्टर 8 स्थित कार्यालय में मिले. इस माैके पर आरडब्ल्यूए की तरफ से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दूसरी बार मुख्यमंत्री और लगातार तीसरी बार बीजेपी की हरियाणा में सरकार बनने पर विधायक को मुख्यमंत्री के नाम एक बधाई पत्र दिया गया.
कॉलोनी प्रधान ने बताया कि ईस्ट इंडिया कॉलोनी वासी 44 वर्षों से अपने मकानों के मालिकाना हक की उम्मीद लगाए बैठे थे. अब बीजेपी के शासन काल में कॉलोनी के मकानों के मालिकाना हक के लिए नगर निगम ने कार्यवाही शुरू कर दी है. कॉलोनी वासियों को पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में और हमारे विधायक मूलचंद शर्मा के प्रयास से कार्य को गति मिलेगी. अब जल्द ही निगम द्वारा कॉलोनी वासियों को उनके मकानों का मालिकाना हक मिलेगा.
विधायक ने आए लोगों को आश्वासन दिया कि सारी औपचारिकताएं पूरी करवा कर कॉलोनी वासियों को उनके मकानों का मालिकाना हक दिलवाया जाएगा. इसके लिए आरडब्ल्यूए महासचिव मनोज पाठक, दीपक तिवारी, प्रमोद गिल, अच्छे लाल मौर्य, रामनाथ प्रसाद, हृदय यादव, मनसा राम यादव, दीपक शर्मा, महेंद्र शेखावत, संतोष, सूरज शर्मा, लाखन, सुभाष, विजय, अशोक शर्मा, बीरबल सिंह, कृष्ण मिश्रा, कुलदीप बिश्नोई, राकेश पटेल, सुशील, श्याम सिंह, अजय पांडे आदि कॉलोनी वासियों ने मुख्यमंत्री और बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा का आभार व्यक्त किया.
/ -मनोज तोमर
You may also like
अर्थजगतः शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 820 अंक गिरा और अक्टूबर में खुदरा महंगाई बढ़कर 6.21 प्रतिशत पहुंची
बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम करने में अदरक का अचूक उपाय आजमाए, इस तरह करें सेवन
डायबिटीज, बवासीर से लेकर पेट से जुड़ी कोई भी समस्या है तो इस पत्ती का उपयोग है फायदेमंद
संतरा का अधिक सेवन: जाने किन लोगों के लिए हो सकता है नुकसानदायक
शाहरुख खान धमकी मामले में महाराष्ट्र पुलिस काे मिली फैजान खान की ट्रांजिट रिमांड