Top News
Next Story
NewsPoint

चार वन तस्कर गिरफ्तार, 32 नग बेशकीमती खैर की लकड़ी बरामद

Send Push

हरिद्वार, 09 नवंबर . वन विभाग ने पथरी थाना क्षेत्र में खैर के पेड़ों का कटान कर तस्करी करने के मामले का भंडाफोड़ करते हुए शनिवार काे चार आरोपिताें को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से काटे गए 32 नग बेशकीमती खैर की लकड़ी बरामद किए हैं. आरोपिताें के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें दाे आराेपित मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वन विभाग की टीम मामले में संलिप्त अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है.

हरिद्वार वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) वैभव कुमार ने बताया कि हरिद्वार वन प्रभाग की विभिन्न रेंजों में पिछले कुछ समय में हुई पेड़ों के अवैध पातन की घटनाएं हो रही थी, जिनमें संलिप्त आरोपितों की धरपकड़ के लिए रेंज स्तर पर वन क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में टीमाें का गठन किया गया. शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर टीम ने पथरी क्षेत्र में कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान टीम ने पेड़ों के अवैध पातन के मामले में चार वन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आराेपिताें में समी और यामीन निवासी सरवट थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, अंकित निवासी हबीबपुर कुरडी थाना रायसी हरिद्वार, सौरभ निवासी लक्सर हैं. साथ ही वन विभाग की टीम को तस्करों से एक महिंद्रा पिकअप और खैर के 32 नग मिले हैं. वन विभाग की टीम में एसडीओ संदीप शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी, वन दरोगा अरविंद कुमार, वन रक्षक रोहित, योगेश, शिवेक, श्याम लाल, राहुल चौहान, अंकित, सोनी कुमार आदि वनकर्मी थे. डीएफओ वैभव कुमार ने कहा कि आरक्षित वन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध वन अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now