रांची, 14 नवंबर . उत्पाद विभाग ने टाटीसिल्वे थाना के महिलोंग के महुआ टोली बस्ती में छापेमारी कर एक अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया है. रांची के सहायक आयुक्त उत्पाद अरुण कुमार मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है.
छापेमारी के क्रम में मनोज कुजूर के मकान के अंदर और मकान के पीछे करकट के कमरे से 980 प्लास्टिक बोतल में विदेशी शराब और 250 ब्रांडेड शराब की बोतलें ज़ब्त की गई है. घटनास्थल से मकान मालिक मनोज कुजूर को हिरासत में लिया, जबकि मुख्य अभियुक्त चंदन यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सभी प्लास्टिक बोतल के नकली शराब को ब्रांडेड शराब की बोतलों में भरा जा रहा था. मौके से अवैध विदेशी शराब 828 लीटर बरामद किया गया.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
सूरत में तेंदुए को सुनाई गई उम्र कैद की सजा
विराट कोहली अगर शांत रहें और अपनी गति से खेलें, तो वे ठीक रहेंगे: शास्त्री
शिवपुरी : पिटाई मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित, थाना प्रभारी लाइन हाजिर
Naga Chaitanya की होने वाली दुल्हनिया Sobhita नहीं पहनेगी डिजाइनर लहंगा? इन जगहों पर कर रही शादी की शॉपिंग
गाइडेड पिनाका रॉकेट के परीक्षण पूरे, अब उत्पादन का रास्ता साफ