-तीन हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब बहाया
पूर्वी चंपारण, 10 नवंबर . जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के मेहवा गांव में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर शराब फैक्ट्री को ध्वस्त करते हुए तीन हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट किया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तरी छपरा बहास पंचायत के मेहवा गांव में सिकरहना नदी के किनारे झाड़ी में कारोबारी देशी शराब बना रहे है.सूचना के बाद पुलिस टीम मेहवा गांव पहुंचकर छापेमारी शुरू की गई.छापेमारी के दौरान सिकरहना नदी के समीप भारी मात्रा में अर्धनिर्मित देशी शराब बनाने के लिए ड्रम और उपकरण मिला. जहाँ बनाये जा रहे देशी शराब के करीब तीन हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब बहाया गया और शराब बनाने वाला उपकरण जब्त किया गया.छापेमारी के पहुंची पुलिस टीम को देख कारोबारी भाग निकले.पुलिस की कार्रवाई से शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारी को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
/ आनंद कुमार
You may also like
रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया पर पाकिस्तान की 2-1 से वनडे सीरीज जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया
भारत ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, विश्व बैंक व आईएमएफ में सुधार की आवश्यकता'
कोडरमा में लालू प्रसाद यादव की रैली पर जदयू का तंज, 'इमामगंज के प्रत्याशी के लिए समय नहीं है'
काम करने की आजादी देते हैं 'बॉस' मोदी : विदेश मंत्री जयशंकर
SA vs IND: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में फेल हुए अभिषेक शर्मा, तो फैंस ने कुछ इस प्रकार दिए रिएक्शन