ऋषिकेश, 11 नवंबर ( हि.स.). ऋषिकेश नगर निगम में जल्द ही बहु मंजिली पार्किंग एवं कार्यालय का निर्माण प्रारंभ किया जाएगा, जिसके चलते निगम का कार्य आईएसबीटी स्थित भवन से चलेगा, जिसके लिए निगम के अधिकारियों ने आज स्थलीय निरीक्षण भी किया. नगर निगम के मुख्य आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने यह जानकारी दी.
उन्हाेंने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश के वर्तमान भवन में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहयोग से बहुमंजिला पार्किंग एवं कार्यालय भवन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. आईएसबीटी स्थित इस दृष्टि से नगर निगम को अन्यत्र शिफ्ट किया जाना है. इस हेतु नगर निगम ऋषिकेश द्वारा आईएसबीटी ऋषिकेश परिसर को चिह्नित किया गया है तथा शिफ्टिंग की तैयारी की जा रही हैं.
शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा शिफ्टिंग की तैयारियों का निरीक्षण किया गया तथा उनके द्वारा जानकारी दी गई है कि जल्दी ही नगर निगम कार्यालय को आईएसबीटी परिसर में शिफ्ट किया जाएगा . इस हेतु आवश्यक तैयारियां की जा रही है .
/ विक्रम सिंह
You may also like
4 टीमें जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में गेराल्ड कोएत्ज़ी पर लगा सकती है दांव
नवाबों पर चुप्पी, लेकिन राजा-महाराजाओं के प्रति नफरत: संविधान की बात करने वाले 'युवराज' राहुल गाँधी को क्यों पढ़ना चाहिए 'कॉन्ग्रेस-पुलिस-हत्या' वाला इतिहास
धमतरी जिले में समर्थन मूल्य में पहले दिन 65548 क्विंटल धान की हुई खरीद
प्रशासनिक सुधारों पर वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की भारत करेगा मेजबानी
प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला अस्वीकार्य, राजनीति में संयम बहुत जरूरी : मदन राठौड़